Bihar News: पप्पू यादव के बाद अब गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी, ‘अमजद’ नाम से आया फोन
Bihar News: केंद्रीय मंत्री और सांसद गिरिराज सिंह को वाट्सएप कॉल के जरिए धमकी दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब तक इस संबंध में पुलिस के हाथ कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं आयी है.
Bihar News: पटना. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को कथित तौर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिलने के बाद अब बिहार के एक और सांसद को धमकी दी गई है. इस बार निशाने पर बेगूसराय से सांसद और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह हैं. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री और सांसद गिरिराज सिंह को वाट्सएप कॉल के जरिए धमकी दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब तक इस संबंध में पुलिस के हाथ कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं आयी है.
‘अमजद’ नाम के व्यक्ति ने किया फोन
जानकारी के अनुसार गिरिराज सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है. ‘अमजद’ नाम से आए एक व्हाट्सऐप कॉल के जरिए उनको धमकी दी गई है. गिरिराज सिंह ने इस मामले में डीजीपी को जानकारी दी है और बताया है कि उन्हें फोन कर धमकी दी गई है. हाल ही में गिरिराज सिंह ने अपनी हिंदू स्वाभिमान यात्रा खत्म की है. इस यात्रा के दौरान वो अपने बयानों से लगातार चर्चा में रहे.
Also Read: सनातन धर्म के साक्त परंपरा में बलि का है खास महत्व, अनुष्ठान से पहले रखें इन बातों का ध्यान
एक सप्ताह के अंदर दूसरे सांसद को धमकी
पप्पू यादव को धमकी दिए जाने के बाद अब गिरिराज सिंह को धमकी दिए जाने के मामले ने सबको चौंका दिया है. केंद्रीय मंत्री को धमकी देनेवाले के बारे में अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है. यहां आपको बता दें कि इससे पहले भी गिरिराज सिंह के सांसद प्रतिनिधि को जान से मारने की धमकी दी गई थी. बिहार में पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की धमकी को संज्ञान में लेते हुए उनके सुरक्षा घेरा को बढ़ाने की मांग की थी.