Bihar News: पटना. जू सफारी के बाद अब राजगीर में डायनासोर पार्क बनेगा. 66 मिलियन वर्ष पहले का युग लोग यहां जीवंत रूप में देख सकेंगे. मेसोजोइक युग यानी 245 से 66 मिलियन वर्ष पूर्व पृथ्वी पर डायनासोर का वर्चस्व था. हर जगह डायनासोर ही डायनासोर थे. अब उस युग को रोमांचित तरीके से दिखाने के लिए राजगीर में डायनासोर पार्क का निर्माण होगा. लंबे इंतजार के बाद नीतीश सरकार ने इसके निर्माण की स्वीकृति दे दी है. बिहार सरकार इस पर करीब बीस करोड़ की रकम खर्च करेगी. पार्क के निर्माण में बड़े पैमाने पर एआई का उपयोग किया जाएगा.
निर्माण पर खर्च होंगे 20 करोड़
विभागीय सूत्रों से मिल जानकारी के अनुसार राजगीर में बननेवाले इस पार्क के लिए जमीन की चयन कर लिया गया है. नेचर सफारी में निर्माणाधीन क्लिफ वॉक के पास 4.5 हेक्टेयर में पार्क का निर्माण किया जाएगा. इसके निर्माण पर 20 करोड़ खर्च होंगे. निर्माण के पहले तकनीकी सर्वे किया जाएगा. इसके निर्माण से लेकर संचालन में एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) का प्रयोग किया जाएगा, जो देश के अन्य पॉर्कों से इसे अलग बनाएगा. यह दर्शकों का रोमांच बढ़ाएगा. पार्क में डायनासोर से जुड़ी जानकारी देनेवाले पैन और प्रदर्शनियां होगी. इनमें डायनासोर की विशेषताओं, व्यवहार और विकास के बारे में जानकारी दी जाएंगी.
लखनऊ की तकनीकी टीम करेगी सर्वे
जानकारी के अनुसार अगले हफ्ते लखनऊ की तकनीकी टीम सर्वे के लिए आनेवाली है. पार्क में जीवाश्म खुदाई और उत्खनन जैसी इंटरेक्टिव गतिविधियां होंगी. बैठने की जगह, जलपान के स्टॉल और शौचालय की सुविधा होगी. पार्क पारिवारिक सैर-सपाटे के लिए एक आदर्श जगह होगा. बताया जाता है कि पार्क में दर्जन भर से अधिक प्रजातियों का डायनासोर की प्रतिकृतियां रखी जाएगीं. यह भले ही कृत्रिम होंगी, लेकिन सजीव जैसा एहसास दिलाएंगी. मॉडल में गर्जना गुर्राहट फुफकारने और आग उगलने जैसी हरकतें भी होंगे. यह प्रतिकृतियां आगंतुकों को डायनासोर के प्राकृतिक वातावरण में ले जाएंगीं.
Also Read: Bihar News: लालू यादव पर संजय झा का बड़ा हमला, बोले- नीतीश कुमार को अफगानिस्तान जैसा मिला बिहार