Bihar News: राज्य में बिहार कृषि रेडियो की शुरूआत हो गयी है. इस पर खेती, मौसम व योजनाओं की जानकारी मिलेगी. किसानों की सफलता की कहानी से लेकर महिला किसानों और पोषण से संबंधित कार्यक्रम भी प्रस्तुत होंगे. सुबह दस बजे से शाम के 4:15 बजे तक कार्यक्रमों का प्रसारण होगा. शाम 5:00 से 5:30 बजे तक रोपनी व अन्य तरह के कृषि लोकगीत और मनोरंजक कार्यक्रमों का प्रसारण होगा. फिर अलग-अलग समय में इन्हीं कार्यक्रमों का पुनः प्रसारण होगा.
संवाद कार्यक्रम भी होंगे आयोजित
किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. हर कार्यक्रम के बाद रेडियो जिंगल सुनाई देगा. हर सोमवार दोपहर दो बजे से साप्ताहिक कार्यक्रम खेती में युवाओं की भूमिका के बारे में बताया जायेगा. हर बुधवार दो बजे से महिला किसानों की भूमिका, हर शुक्रवार को कृषि बाजार और व्यापार, हर शनिवार को दस बजे से साप्ताहिक कृषि समाचार का प्रसारण होगा. जरूरत के अनुसार तय कार्यक्रमों में बदलाव भी होंगे.
ये है कार्यक्रम का शेड्यूल
सुबह 10 बजे से 10:15 तक मौसम व खेती की जानकारी दी जायेगी. 10:15 से 10:30 तक समसामयिकी, 10:30 से 10:45 तक योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. 10:45 से 11:45 तक एक्सपर्ट से एक घंटे तक बात करने का कार्यक्रम रखा गया है. 11:45 से 12 बजे तक उद्यानिक फसलों में तकनीक का उपयोग के बारे बताया जायेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दोपहर 12 से साढ़े 5 बजे तक का कार्यक्रम
वहीं 12:00 से 12:15 तक कृषि संगिनी, 12:15 से 12:45 तक पोषण पोडकास्ट भी चलेगा. 3:00 से 3:30 तक किसानों से बातचीत और उनकी सफलता की कहानी सुनायी जायेगी. 4:00 से 4:15 तक कृषि विभाग की योजनाओं में अनुदान के बारे में बताया जायेगा. 5:00 से 5:30 बजे तक कृषि लोकगीत और मनोरंजन के कार्यक्रम प्रस्तुत होंगे.
ALSO READ: Bihar News: मां सीता और श्रीराम के मिलन स्थल का होगा सौंदर्यीकरण, पर्यटन से जुड़ेगा जगह