Bihar News: नालंदा में एक दारोगा अपने ही थाने में हो गया गिरफ्तार, SC/ST एक्ट में चलेगा केस
Bihar News: पावापुरी ओपी थाने में तैनात दारोगा हरे राम सिंह को उनके ही थाने की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. दारोगा हरे राम सिंह पर आरोप था कि उसे शराब पीकर सरकारी काम में बाधा डारने की कोशिश की.
Bihar News: नालंदा. बिहार पुलिस ने एक नजीर पेश की है. नालंदा में एक आरोपित दारोगा को उसी थाने ने गिरफ्तार किया है, जिस थाने में वो पदस्थापित था. पावापुरी ओपी थाने में तैनात दारोगा हरे राम सिंह को उनके ही थाने की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. दारोगा हरे राम सिंह पर आरोप था कि उसे शराब पीकर सरकारी काम में बाधा डारने की कोशिश की.
एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा
मामले के संबंध में बताया जाता है कि पावापुर थाने में पदस्थापित दारोगा हरे राम सिंह को पावापुरी थाने की पुलिस ने सरकारी काम में बाधा, शराब पीने और मारपीट करने का आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दारोगा हरे राम सिंह पर एससी-एसटी एक्ट के थाने में मंगलवार को मामला दर्ज हो गया था. मंगलवार से एक दिन पहले सोमवार को पावापुरी ओपी थाने के दारोगा कारू रविदास सैनिक स्कूल रोड में गश्ती कर रहे थे. इस दौरान नानंद निवासी तीन शराबी श्रवण रविदास, रंजीत महतो और राजेश कुमार को उन्होंने पकड़ लिया. तीनों को थाने लाया गया.
Also Read: Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का शेड्यूल जारी, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत
शराबी को छोड़ने को लेकर हुई मारपीट
पकड़े गए शराबियों में श्रवण रविदास विम्स अस्पताल के कैंटीन में काम करता था. उसकी जान-पहचान दारोगा हरे कृष्ण सिंह से थी. आरोप है कि हरे कृष्ण सिंह शराबियों को रिहा कराने के लिए अपने सहकर्मी पर दबाव बना रहे थे. रिहा नहीं करने पर पदाधिकारी ने सहकर्मी के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों के सहयोग से दारोगा हरे कृष्ण सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. थाने में केस दर्ज किया गया. दारोगा के साथ तीन अन्य शराबियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.
दारोगा समेत चार लोगों को भेजा गया जेल
इस घटना की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई तो उन्होंने मेडिकल जांच का आदेश दिया. मेडिकल जांच में पुष्टि हो गई कि दारोगा हरे कृष्ण सिंह ने शराब का सेवन किया है. केस दर्ज और जांच होने के बाद वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर दारोगा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पावापुरी थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर दारोगा कारू रविदास ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.