Bihar News: बिहार को एक और फोरलेन की सौगात, डेढ़ घंटे की दूरी महज आधे घंटे में होगी पूरी

Bihar News: पटना के बख्तियारपुर से मोकामा के बीच 44 किमी लंबी फोरलेन सड़क की शुरुआत अगले महीने से हो जाएगी. इस सड़क का निर्माण कार्य लगभग 95 प्रतिशत पूरा हो गया है. इसके बन जाने से यात्रियों का करीब 1 घंटे का समय बचने वाला है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 3, 2025 11:00 AM
an image

Bihar News: राजधानी पटना के लोगों को अगले महीने यानी मार्च में बड़ी सौगात मिलने वाली है. बख्तियारपुर से मोकामा के बीच 44 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क लोगों के लिए मार्च से चालू हो जाएगा. इसका 95 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. अगले महीने से इस फोरलेन पर गाड़ियां दौड़नी शुरू हो जाएंगी. फिलहाल पटना से बख्तियारपुर तक 50 किलोमीटर फोरलेन सड़क पर बीते 10 सालों से परिचालन जारी है. यहीं नहीं बाढ़ से मोकामा के बीच की सड़क पर भी बिना उद्घाटन के वाहनों का परिचालन बीते एक साल से हो रहा है.

एक घंटे का बचेगा समय

अब मोकामा होते हुए यह सड़क सीधे राजेंद्र पुल और गंगा नदीं पर बन रहे सिमरिया पुल से जुड़ जाएगी. इससे उत्तर बिहार आना-जाना सुगम हो जाएगा. इस सड़क के तैयार हो जाने से यात्रियों का कम से कम एक घंटे का समय बचेगा. वर्तमान में बख्तियारपुर से मोकामा जाने के लिए पुरानी सड़क का प्रयोग होता है, जिसमें डेढ़ घंटे का वक्त लगता है अब यह दूरी सिर्फ आधे घंटे में तय की जा सकेगी. सड़क का निर्माण कार्य फरवरी 2016 में शुरू हुई थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पंडारक में लगेगा टोल

यह फोरलेन सड़क के तैयार हो जाने से बख्तियारपुर से मोकामा, बेगूसराय, समस्तीपुर, लखीसराय और पूर्वी व पूर्वोत्तर बिहार जाने वाले लाखों लोगों को राहत मिलेगी. अभी आधिकारिक रूप से लोग फोरलेन का इस्तेमाल पटना से बख्तियारपुर के बीच ही करते हैं. बता दें, बाढ़ से मोकामा के बीच फोरलेन पर अभी लोग मुफ्त यात्रा कर सकते हैं. वहीं मार्च 2025 में जब बख्तियारपुर से बाढ़ के बीच के स्ट्रेच का निर्माण कार्य पूरी तरह खत्म हो जाएगा फिर पंडारक में टोल लगेगा. बख्तियारपुर से मोकामा की तरफ जाने के लिए करनौती गांव के पास रेलवे लाइन के ऊपर पुल का निर्माण कार्य जारी है. एक लेन का काम अगले महीने तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद दूसरे लेन का निर्माण शुरू होगा.

ALSO READ: Bihar News: चार जिलों में टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी,  2 करोड़ से अधिक का माल जब्त

Exit mobile version