पीएचडी कर रहे छात्रों के लिए NET-JRF के अलावा कई अन्य स्कॉलरशिप, जानें किन सरकारी योजनाओं से आप हैं अंजान
किसी भी विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे हैं तो छात्र स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. नेट-जेआरएफ के बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं लेकिन कई अन्य स्कॉलरशिप भी हैं जो छात्रों को मिलता है. लेकिन इसके अतिरिक्त भी एससी-एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक छात्रों के लिए सरकार स्कॉलरशिप योजना चला रही है. इसके तहत छात्रों को मासिक स्कॉलरशिप के साथ ही कंटीजेंसी भी दी जाती है, ताकि छात्रों के शोध को बढ़ावा मिले.
किसी भी विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे हैं तो छात्र स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. नेट-जेआरएफ के बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं लेकिन कई अन्य स्कॉलरशिप भी हैं जो छात्रों को मिलता है. लेकिन इसके अतिरिक्त भी एससी-एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक छात्रों के लिए सरकार स्कॉलरशिप योजना चला रही है. इसके तहत छात्रों को मासिक स्कॉलरशिप के साथ ही कंटीजेंसी भी दी जाती है, ताकि छात्रों के शोध को बढ़ावा मिले.
नेट-जेआरएफ के तहत पीएचडी करने के दौरान छात्रों को 31 से 35 हजार महीना तो वहीं एसआरएफ के तहत इससे थोड़ा बढकर 38 से 40 हजार हो जाता है. यूजीसी बीएसआर फोलोशिप में करीब 25 हजार रुपये पांच वर्ष के लिए फेलोशिप मिलता है. साइंस के लिए सीएसआइआर और यूजीसी भी विज्ञान के लिए फेलोशिप देती है.
अगर अल्पसंख्यक छात्र पीएचडी कर रहे हैं तो मौलाना आजाद फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. जेआरएफ के बराबर ही राशि लगभग मिलती है. एससी-एसटी हैं तो राजीव गांधी फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बिना नेट-जेआरएफ के भी छात्रों के लिए भी स्कॉलशिप है. चाहे वह किसी भी कैटेगरी से हो उसे फेलोशिप दिया जायेगा. लेकिन यह सिर्फ सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों को मिलती है. इसके लिए स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन का रिकमेंडेशन जरूरी है. उक्त सभी फेलोशिप के लिए यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है. इसके बाद ही फेलोशिप के लिए आवेदन किया जा सकता है.
Posted by: Thakur Shaktilochan