Patna Airport News: पटना एयरपोर्ट पर अब नहीं लगेगी यात्रियों की लंबी लाइनें, विमानों की संख्या भी बढ़ेगी
15 जनवरी से पटना एयरपोर्ट(Patna Airport) पर यात्री सुविधाएं बढ़ेंगी. इन दिनों टर्मिनल में प्रवेश से लेकर सामानों की बुकिंग और सिक्युरिटी चेकइन सभी में लंबी लाइन में लगना पड़ता है. इसकी एक वजह कोहरा के कारण विमानों का लेट होना है तो दूसरी वजह एक्स रे मशीन और लगेज स्कैनर का जरूरत से कम होना भी है.
15 जनवरी से पटना एयरपोर्ट(Patna Airport) पर यात्री सुविधाएं बढ़ेंगी. इन दिनों टर्मिनल में प्रवेश से लेकर सामानों की बुकिंग और सिक्युरिटी चेकइन सभी में लंबी लाइन में लगना पड़ता है. इसकी एक वजह कोहरा के कारण विमानों का लेट होना है तो दूसरी वजह एक्स रे मशीन और लगेज स्कैनर का जरूरत से कम होना भी है.
जांच करने वाले सुरक्षाकर्मियों की बढ़ेगी संख्या
यात्रियों की असुविधा कम करने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति के सुझाव पर दो विमानों के लैंडिंग टेकऑफ के बीच के अंतर को बढ़ा कर 15-20 मिनट तक करने के साथ साथ जांच करने वाले सुरक्षाकर्मियों और उसमें लगे उपकरणों की संख्या बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है.
लगेज स्कैनर मशीन की बढ़ायी जाएगी संख्या
अभी पटना एयरपोर्ट पर केवल तीन लगेज स्कैनर मशीन काम कर रही है जिससे कई बार लोगों को अपने सामानों को बुक कराने में भी 20-25 मिनट तक का समय लग जाता है. इनकी संख्या को बढ़ाकर पांच किया जायेगा.
Also Read: Coronavirus In Patna: बिहार में नहीं थम रहा कोरोना से मौत का सिलसिला, पटना एम्स में सीवान के डॉक्टर समेत पांच की मौत
खराब एक्सरे मशीन को किया जायेगा दुरुस्त
पटना एयरपोर्ट पर तीन एक्सरे मशीन है जिसमें से इन दिनों केवल दो काम कर रही है और तीसरी खराब है. खराब एक्सरे मशीन को दुरुस्त करने के साथ दो नयी मशीन का भी 15 जनवरी के आसपास इस्तेमाल शुरू हो जायेगा.
शुरू होगी स्थगित फ्लाइटों की उड़ान
पटना एयरपोर्ट से इन दिनों हर रोज 40 जोड़ी फ्लाइटें आती और जाती हैं. हालांकि दिसंबर के पहले तक इनकी संख्या 50 जोड़ी थी. घने धुंध और परेशानी को देखते हुए रद्द किये गये विमानों में अधिकतर अहले सुबह और देर रात की थीं, जिनको 15 जनवरी के बाद चरणबद्ध ढंग से फिर से शुरू कर दिया जायेगा.
Posted By :Thakur Shaktilochan