13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान पटना! लगातार दूसरे दिन मिले डेंगू के 100 से अधिक नये मरीज

Bihar News: ठंड के साथ बुखार और उल्टी का प्रकोप बढ़ गया है. इस बीमारी के शिकार बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हो रहे हैं. रविवार को आईजीआईएमएस इमरजेंसी में ऐसे 30 मरीज आए. इनमें 15 गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.

Bihar News: पटना. बिहार की राजधानी पटना समेत कई शहरों में डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है. पटना में लगातार दूसरे दिन 100 से अधिक नए पीड़ित मिले हैं. रविवार को पटना में 108 नए पीड़ित मिले. इससे पहले शनिवार को 102 पीड़ित मिले थे. पटना में अब तक कुल पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2785 हो गई है. रविवार को पाटलिपुत्रा में 27, एनसीसी में 13, बांकीपुर में 12, कंकड़बाग में 10 तथा पटना सिटी और अजीमाबाद में पांच-पांच नए पीड़ित मिले. 12 पीड़ितों की पहचान नहीं हो सकी.

पटना जिले में अब तक 138 मरीज

पटना के लगभग सभी प्रखंडों में डेंगू के डंक का प्रसार हो चुका है. रविवार को 13 प्रखंडों में कुल 25 पीड़ित मिले. इसमें संपतचक में सबसे अधिक आठ, दनियावां में चार, फतुहा में दो के अलावा अथमलगोला, बख्तियारपुर, बाढ़, बिहटा, दानापुर, फुलवारीशरीफ, खुसरूपुर, मसौढ़ी, पालीगंज और पटना सदर में एक-एक पीड़ित मिले. रविवार को चिकनगुनिया के एक भी पीड़ित नहीं मिले. अबतक कुल चिकनगुनिया पीड़ितों की संख्या 138 हो गई है.

एक दिन में 15 मरीज भर्ती

इधर, ठंड के साथ बुखार और उल्टी का प्रकोप बढ़ गया है. इस बीमारी के शिकार बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हो रहे हैं. रविवार को आईजीआईएमएस इमरजेंसी में ऐसे 30 मरीज आए. इनमें 15 गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. भर्ती मरीजों में पांच 14 साल से कम उम्र के बच्चे हैं, जबकि चार महिलाएं शामिल हैं. अस्पताल अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि पिछले तीन चार दिनों से ओपीडी में इस तरह के मरीज आ रहे थे, लेकिन शनिवार से मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है. जांच में उनमें टाइफाइड का हल्का लक्षण मिल रहा है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

पैरासिटामोल का ओवरडोज बना परेशानी का कारण

इस मौसम में जाड़ा के साथ मरीजों को हाई फीवर 102 ससे 104 डिग्री तक का बुखार रह रहा है. बुखार कम करने के लिए मरीज पैरासिटामोल का डोज निर्धारित मात्रा से ज्यादा ले लेते हैं. इस कारण उनको लिवर में भी कुछ परेशानी होने लग रही है. ऐसे में उल्टी की शिकायत होने लगती है. ऐसे मरीज ही अस्पताल में ज्यादा आ रहे हैं. उन्होंने ऐसे मरीजों को पानी की पट्टी से सिर और पैरों को ठंडा रखने तथा पूरे शरीर को भींगे कपड़े से पोंछने की सलाह दी. बावजूद इसके बुखार कम ना हो तो नजदीकी फिजिशियन से दिखाने की सलाह दी. खुद से अथवा दुकानदारों से दवा लेकर खाने से बचने की सलाह दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें