15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bihar News: बिहार के इस जिले के डीएम ने धान की फसल काटी, उपज को लेकर लगाया ये अनुमान

भागलपुर के डीएम ने किसानों से भी बात किया. किसानों ने डीएम को बताया कि मौसम की मार की वजह से पिछले साल की तुलना इस साल उपज कम होने का अनुमान है.

Bihar News बिहार के भागलपुर जिला के नाथनगर प्रखंड की गौराचौकी पंचायत के किशनपुर मौजा में डीएम नवल किशोर चौधरी ने धान की कटाई कराई. किसान योगेंद्र यादव की खेत में कटाई की गयी. 61.600 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज का अनुमान लगाया गया. उधर, किसान बोले कि मौसम की मार की वजह से पिछले साल की तुलना इस साल उपज कम होने का अनुमान है. डीएम ने बताया कि खेतों में धान की फसल बेहतर है.

हम लोग पैदावार को और कैसे बढ़ा सकते हैं इस पर भी विचार कर रहे हैं. खेत में सबौर – 30 बीज का प्रयोग किया गया था जो काफी अच्छा साबित हुआ है. जल का बेहतर प्रबंधन और सिंचाई की मुकम्मल व्यवस्था को लेकर जगह-जगह चेक डंप बनाने के लिए किसानों से बातचीत कर विचार किया जा रहा है.

आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही, डीएम बिफरेडीएम ने प्रखंड के भुवालपुर स्थित आरटीपीएस केंद्र का निरीक्षण किया. वहां आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया में काफी सुस्ती दिखी, जिसपर डीएम ने कर्मियों को डांट पिलाई. मौजूद कर्मियों को कई जरूरी निर्देश भी दिए.

वहां से पुनः डीएम पीडीएस दुकान गये.वहां भी उन्होंने लापरवाही देखी. मौके पर मौजूद बीडीओ, सीओ को डीएम ने आयुष्मान कार्ड व अन्य सरकारी योजनाओं का निरीक्षण का निर्देश दिया. डीएम ने बताया कि आयुष्मान कार्ड को लेकर जिले में अभियान चलाया गया है. सभी पीएचसी,एडिशनल पीएचसी में कार्ड बन रहा है.

खास बात यह है कि कार्ड बनाने के बाद कहीं भी लोग पांच लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं. इसलिए सभी लोग हेल्थ सेंटर या जनवितरण प्रणाली के केंद्र जाकर अनिवार्य रूप से कार्ड बनवा लें. मौके पर बीपीआरओ राहुल कुमार, बीसीओ मुकेश खन्ना सहित अन्य कर्मी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें.. CHO Exam: साल्वर गिरोह से करोड़ों में हुआ था सौदा, 12 सेंटर सील, 36 गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें