18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर और नालंदा में हवाई सेवा को लेकर बड़ा अपडेट, एयरपोर्ट के लिए एएआई को मिला प्रस्ताव

Bihar News: वायुयान संगठन निदेशालय के निदेशक डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने दोनों जिलों से सात बिंदुओं पर प्रतिवेदन मांगा है. निदेशालय ने दोनों जिलों से प्रस्तावित साइट के निर्देशांक डब्ल्यूजीएस-84 प्रणाली, साइट का राजस्व मानचित्र, जिसमें खेसरा संख्या दर्शायी गई हो का ब्योरा देने को कहा है.

Bihar News: पटना. भागलपुर और नालंदा में हवाई सेवा जल्द ही शुरू होगी. इस संबंध में नया अपडेट आया है. दोनों जिलों में ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट बनेगा. एयरपोर्ट की साइट विजिट और पूर्व व्यवहार्यता अध्ययन के लिए जल्द ही भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की टीम नालंदा और भागलपुर आएगी. इसको लेकर वायुयान संगठन निदेशालय के निदेशक डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने दोनों जिलों से सात बिंदुओं पर प्रतिवेदन मांगा है. निदेशालय ने दोनों जिलों से प्रस्तावित साइट के निर्देशांक डब्ल्यूजीएस-84 प्रणाली, साइट का राजस्व मानचित्र, जिसमें खेसरा संख्या दर्शायी गई हो का ब्योरा देने को कहा है.

जिला प्रशासन से मांगी गयी ये जानकारी

दोनों जिलों में हवाई अड्डा से फ्लाइट की आवाजाही जल्द शुरू करने को लेकर अब तक की तैयारी की आंशिक जानकारी मुख्य सचिव ने दी है. मुख्य सचिव ने कहा कि निदेशालय से जो निर्देश मिल रहा है, उस पर फौरी कार्रवाई करें. ताकि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम स्थल की जांच कर सके. निदेशालय ने दोनों जिला से प्रस्तावित साइट के समग्र ज्यामितीय आकार के साथ-साथ आयामों को इंगित करनेवाली साइट का रेखाचित्र, 150000 के पैमाने पर भारतीय सर्वेक्षण विभाग का मानचित्र, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से पिछले दस वर्षों का मौसम संबंधी डेटा, प्रस्तावित स्थल का विंडरोज आरेख और भूमि की सीमा दर्शाने वाला स्थल का समोच्च मानचित्र मांगा है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

इन दो जगहों पर बन सकता है भागलपुर का नया एयरपोर्ट

प्रस्ताव 1- सुल्तानगंज में 855 एकड़ जमीन का प्रस्ताव प्रस्ताव संख्या एक में 855 एकड़ जमीन है. यह जमीन सुल्तानगंज देवघर रोड से पश्चिम और निर्माणाधीन फोरलेन से दक्षिण है. प्रस्ताव में मसदी (71) में 300 एकड़, नोनसर (83) में 225 एकड़, राजगंज (84)में 50 एकड़, कसवा (79) में 79 एकड़, सुजापुर (78) में 40 एकड़ और मंझली (80) में 35 एकड़ मौजे का कुल 855 एकड़ जमीन बतायी गयी है.

प्रस्ताव 2 – दूसरे प्रस्ताव में गोराडीह की गोशाला समेत अन्य मिलाकर 878.43 एकड़ जमीन की सूची दी गई है. इसमें 44.35 एकड़ सरकारी भूमि, गोशाला की 240.08 एकड़ और 594 एकड़ रैयती भूमि ली जाएगी. जमीन में 4500 लंबा और 500 चौड़ा रनवे तैयार हो सकता है. भागलपुर स्टेशन से 20 किमी की दूरी है. इसमें 1026 मीटर लंबा और 744 मीटर चौड़ा टर्मिनल तैयार हो सकता है. जमीन 4500 मीटर लंबी और 500 मीटर चौड़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें