Bihar News: बांग्लादेशी घुसपैठ पर बिहार सरकार गंभीर, गृह विभाग ने किया जिलों से रिपोर्ट तलब
Bihar News: नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बिहार में रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान होगी. सरकार की योजनाओं और संसाधनों पर पहला हक बिहारियों का है. बाहर से आए लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करेंगे.
Bihar News:पटना. बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बिहार सरकार की नजर है. विशेष शाखा की सूचना के बाद गृह विभाग ने भागलपुर समेत कई जिलों से बांग्लादेशियों की संख्या को लेकर रिपोर्ट तलब की है. इधर, नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बिहार में रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान होगी. सरकार की योजनाओं और संसाधनों पर पहला हक बिहारियों का है. बाहर से आए लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करेंगे. नीतिन नवीन ने कहा कि सरकार किसी घुसपैठिये को बिहार में पनाह नहीं लेने देगी.
नीतिन नवीन ने विपक्ष पर किया हमला
विशेष शाखा की ओर से सरकार को मिली जानकारी के अनुसार बिहार के मुस्लिम बहुल जिलों में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी रह रहे हैं. ये लोग यहां के मुस्लिम परिवार में निकाह कर चुके हैं. सर्वाधिक घुसपैठ पूर्वी जिलों में होने की आशंका जताई गई है. अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार को हाई रिस्क जोन माना गया है. नीतिन नवीन ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा हो रहा है. इसके बाद भी विपक्ष को दर्द नहीं हो रहा है. बांग्लादेशी पर कार्रवाई होती है, तो विपक्ष को दर्द होने लगता है.
बिहार और झारखंड में बढ़े मामले
बांग्लादेश में सत्ता पलट के बाद भारी संख्या में अप्रवासियों के बंगाल से सटे बिहार-झारखंड क्षेत्र में आने की बात कही जा रही है. भागलपुर मालदा-जमालपुर रेलखंड पर है. मालदा में कलियाचक से बांग्लादेश का बॉर्डर नजदीक है. इसलिए मालदा से ट्रेन पकड़कर कटिहार के बारसोई होते हुए कई जिलों तक घुसपैठियों के पहुंचने की सूचना है. बांग्लादेशियों के पनाह लेने की बात सेंट्रल आईबी की रिपोर्ट में भी आई है. गृह विभाग ने जिला एवं पुलिस प्रशासन को पत्र भेजकर रिपोर्ट जल्द देने को कहा है.
Also Read: पूर्णिया एयरपोर्ट से जून तक शुरू होगी विमान सेवा, 4 महीनों में बनकर तैयार होगा पोर्टा केबिन