25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: सारण जिले के सोनपुर में नाव हादसा, गंगा नदी में चार लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Bihar News: सारण जिले के सोनपुर के पास गंगा नदी में हाई टेंशन तार की चपेट में आने के बाद नदी में एक नाव पलट गई. हादसे के बाद नाव में सवार चार लोग लापता हैं.

Bihar News: छपरा. सारण जिले के सोनपुर के पास हाई टेंशन तार की चपेट में आने के बाद गंगा नदी में एक नाव पलट गई है. देर शाम हुए इस हादसे में चार लोगों के लापता होने की खबर है. एसपी कुमार आशीष ने घटना की पुष्टि की है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर मौजूद है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी भी चार लोगों का पता नहीं चल सका है. नाव पर सवार जो लोग इस घटना में बच गए उन्होंने बताया कि नाव पर 15-16 लोग सवार थे. एक लड़के को उतारने के लिए नाव दूसरी दिशा में चली गई थी. नीचे तार लटक रहा था

हाई टेंशन तार की चपेट में आए दो लोग

बताया जाता है कि करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग 19 तारीख को जैतिया से बाढ़ प्रभावित गंगाजल पंचायत बबुरानी में दैनिक कार्य के बाद घर लौट रहे थे. नाव पर पहलेजा शाहपुर दियारा का एक व्यक्ति भी सवार था. नाव को जब किनारे पर ले जाया जा रहा था, तभी पानी से थोड़ा ऊपर लटक रहे हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से भूषण प्रसाद और कमलेश्वर राय बुरी तरह झुलस गए. इस दौरान अफरा- तफरी मच गई और नाव नदी में पलट गई.

Also Read: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो सकता है यह काम

घायलों का चल रहा इलाज

घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई. किसी तरह भूषण प्रसाद और कमलेश्वर राय को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. कुछ लोग तैर कर बाहर निकल गए और कुछ लोगों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, लेकिन चार लोग लापता हो गए. लापता लोगों में वीरेंद्र राय के पुत्र मृत्युंजय कुमार और देवशरण राय का पुत्र नागेंद्र राय समेत चार लोग बताए जा रहा है. नाव पर सवार लोगों ने बताया कि बिजली कटी हुई थी, लेकिन जैसे ही नाव वहां से गुजरी अफरा-तफरी के बीच करंट लगने से नाव पलट गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें