Bihar News: कश्मीर में मारे गए तीन बिहारियों का शव पहुंचा पटना, आतंकी हमले में गई थी जान

Bihar News: जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में बिहार के तीन लोगों की मौत हो गई थी. जिनका शव इंडिगो की फ्लाईट से पटना एयरपोर्ट पहुंच गया है. मृतकों में एक वैशाली और दो मधेपुरा के रहनेवाले थे.

By Abhinandan Pandey | October 22, 2024 10:36 AM

Bihar News: जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में बिहार के तीन लोगों की मौत हो गई थी. जिनका शव इंडिगो की फ्लाईट से पटना एयरपोर्ट पहुंच गया है. एयरपोर्ट से अलग-अलग एंबुलेंस के जरिए श्रमिकों के शव को उनके घर पहुंचने की व्यवस्था बिहार सरकार की तरफ से की गई है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर की घटना के बाद श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा था कि श्रम विभाग और स्थानीय प्रशासन की मदद से शवों को बिहार लाया जाएगा. जिसकी तैयारी की जा रही है.

मृतकों में एक वैशाली और दो मधेपुरा के रहनेवाले थे. फ़हीम नासिर (अकबरपुरा, वैशाली) कलीम ( हनुमाननगर चकला गांव, मधेपुरा) और मोहम्मद हनीफ (रामपुर लाही, मधेपुरा) के निवासी थे. तीनों मजदूरों के शवों को सोमवार की रात श्रीनगर से विमान से दिल्ली लाया गया. इसके बाद शवों को दिल्ली से इंडिगो की फ्लाईट से पटना एयरपोर्ट मंगलवार की सुबह लाया गया है.

Also Read: पाकिस्तान को बेचता था बिहारियों का डाटा, चाइना समेत इन दुश्मन देशों से भी जुड़े हैं इसके तार

हनीफ के साला ने बताया आंखों देखी घटना

आतंकी हमले में मारे गए मधेपुरा के रहने वाले हनीफ के साला ने कहा कि वो भी घटनास्थल पर अपने जीजा के साथ मौजूद था. सुबह 7:15 की घटना है, हम लोग खाना खाने जा रहे थे. 5 मिनट पहले हम आगे निकल गए थे और खाना खा ही रहे थे कि मेस के गेट पर ही फायरिंग होने लगा. हमलोगों को लगा दीपावली है कोई पटाखा फोड़ रहा है, लेकिन इतनी देर में ही हनीफ पर नजर पड़ा तो वो मेस के गेट के सामने था और उसे 4 से 5 गोली लगी थी. फायरिंग हो रही थी. हम मौके से भागे गए.

मजदूरों ने कहा कि जब गोली मार तो एक घंटा तक कोई देखने नहीं आया. भागदड़ मच गई थी. डेढ़ घंटा तक ना प्रशासन आया ना कोई पुलिस आया एके 47 हाथ में लेकर आतंकी तबड़तोड़ गोलियां चला रहे थे, हम लोग जैसे तैसे बचें.

ये वीडियो भी देखें

Next Article

Exit mobile version