19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता विमान में सवार इंस्ट्रक्टर कैप्टन जीत शत्रु आनंद का शव पहुंचा पटना, आज होगा अंतिम संस्कार

Bihar News: जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद से लापता ट्रेनी विमान में सवार ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता और इंस्ट्रक्टर कैप्टन जीत शत्रु आनंद के शव गुरुवार को चांडिल डैम में मिले थे. जिसमे पटना मीठापुर पुरंदरपुर संत केशो लेन के निवासी जीत शत्रु आनंद का शव शुक्रवार को उनके पैतृक आवास पर पहुंच गया है.

Bihar News: जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद से लापता ट्रेनी विमान में सवार ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता और इंस्ट्रक्टर कैप्टन जीत शत्रु आनंद के शव गुरुवार को चांडिल डैम में मिले थे. जिसमे पटना मीठापुर पुरंदरपुर संत केशो लेन के निवासी जीत शत्रु आनंद का शव शुक्रवार को उनके पैतृक आवास पर पहुंच गया है.

आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके बड़े भाई किशोर ने कल बताया था कि आनंद का पार्थिव शरीर पटना शुक्रवार सुबह पहुंच जाएगा. बता दें कि गुरुवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद परिजन पार्थिव शरीर लेकर पटना के लिए रवाना हो गये थे. जिनका शव आज पटना पहुंच गया है. उनका अंतिम संस्कार पटना बाँसघाट पर किया जाएगा.

गुरुवार शाम को जीत शत्रु की लाश तैरते हुए मिली थी

बता दें कि गुरुवार शाम करीब 5.15 बजे डैम में किष्टोपुर के किनारे ही इंस्ट्रक्टर जीत शत्रु की लाश तैरती हुई मिली थी. पटना के मीठापुर स्थित पुरेंद्रपुर निवासी इंस्ट्रक्टर जीत शत्रु का शव ट्रेनी पायलट के शव से काफी दूर चांडिल थाना क्षेत्र के पियालडीह में मिला. पियालडीह से ही बुधवार को जूता मिला था, जो इंस्ट्रक्टर का था.

दोनों के शव मिलने के बाद माना जा रहा है कि विमान क्रैश करने के बाद चांडिल डैम में ही गिरा. शव मिलने के बाद अब लापता विमान की तलाश जारी है. देर शाम तक नेवी विमान का पता नहीं लगा पाई थी.

ये भी पढ़ें: साइबर ठगों ने खुद को सीबीआई का बताकर, गया के डॉक्टर से कर ली 4.40 करोड़ रुपए की ठगी… पुलिस मामले की कर रही जांच

चार घंटे की मशक्कत के बाद मिली थी लाश

अलकेमिस्ट एविएशन के लापता ट्रेनी विमान और इंस्ट्रक्टर जीत शत्रु को तलाशने के लिए भारतीय नौसेना की टीम दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अपने दो बोट में सारा सामान लेकर घुसी थी. करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद इंस्ट्रक्टर जीत शत्रु का शव मिला था. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया था. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन के साथ पटना भेज दिया गया था.

ये भी पढ़ें: दानापुर के नासरीगंज घाट के समीप नाव से गिरकर गंगा की तेज धार में बहे शिक्षक, नाव से जा रहे थे स्कूल…

डीजीसीए समेत चार एजेंसियां कर रहीं घटना की जांच

विमान हादसे की जांच डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने शुरू कर दी है. डीजीसीए की एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इनवेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआइबी), डायरेक्टरेट ऑफ फ्लाइंग ट्रेनिंग (डीएफटी) और डायरेक्टरेट ऑफ एयरवर्दिनेस (डीएडब्ल्यू) की टीम जांच कर रही है. विमान का मलबा मिलने का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है.

जांच पूरी होने तक ट्रेनिंग को बंद रखने का आदेश

डीजीसीए ने अलकेमिस्ट एविएशन की ट्रेनिंग को तत्काल बंद रखने का आदेश दिया है. डीजीसीए की टीम की जांच के बाद ही कोई कदम उठाया जा सकता है. इस दौरान सारे फ्लाइट की जांच की जाएगी.

कम पड़ गई रूस की सेना, संकट में पुतिन?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें