Bihar News: भाई की बारात में बख्तियारपुर आया लड़का अगवा, पकड़ौआ विवाह का केस दर्ज

Bihar News : परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चिरैया गांव निवासी सुनील यादव और फुदैना राम के खिलाफ नामजद प्राथमिक दर्ज की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पकड़ौआ विवाह को लेकर यह इलाका पहले भी सुर्खियों में रहा है.

By Ashish Jha | December 8, 2024 8:57 AM

Bihar News: पटना. पटना से सटे बख्तियारपुर में पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है. चचेरे भाई की बारात गए युवक को अगवा करने और उसका जबरन शादी कर देने के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज हुई है. गुरुवार को गौरीचक थाना क्षेत्र के महदीपुर गांव से बारात बख्तियारपुर गई थी. वहां अचानक दूल्हे का चचेरा भाई लापता हो गया. शुक्रवार को पता चला कि उसका जबरन विवाह कर दिया गया है. इसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चिरैया गांव निवासी सुनील यादव और फुदैना राम के खिलाफ नामजद प्राथमिक दर्ज की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पकड़ौआ विवाह को लेकर यह इलाका पहले भी सुर्खियों में रहा है.

दोस्त ने दी घटना की जानकारी

गौरीचक के महदीपुर गांव से बारात बख्तियारपुर गई थी. इसी दौरान एक युवक अचानक गायब हो गया. परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद गौरीचक थाने में शादी की नियत से अगवा करने की प्राथमिकी दर्ज कराई. इस संबंध में युवक के बहनोई अवस्थी चक निवासी प्रेम कुमार ने बताया कि महदीपुर निवासी शुभम कुमार के चचेरे भाई की शादी थी. महदीपुर गांव से बारात बख्तियारपुर जानी थी. शुभम गांव के ही एक दोस्त के साथ बारात गया था. अगले दिन शुभम के वापस नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू हुई. परिजनों ने उसके बारे में रिश्तेदार और दोस्तों से काफी पूछताछ की. इसके बाद शुभम के साथ बारात गए एक दोस्त ने बताया कि कुछ लोगों ने उसकी शादी की नियत से अगवा कर लिया है.

लड़के की बरामदगी के लिए चल रही छापेमारी

दोस्त का कहना था कि दूसरे गांव ले जाकर शुभम की शादी कर दी गयी है. इस संबंध में परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर शुभम की सकुशल बरामद के लिए पुलिस से गुहार लगाई है. गौरीचक के प्रभारी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि महदीपुर निवासी उमेश यादव के पुत्र शुभम की तलाश की जा रही है. युवक की पकड़ौआ शादी बख्तियारपुर में हुई है. इसकी जांच की जा रही है. युवक की सकुशल बरामद के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. वहीं परिजनों के बयान पर बख्तियारपुर के चिरैया गांव निवासी सुनील यादव और फुदैना राम के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई है.

Also Read: Bihar News: लालू यादव पर संजय झा का बड़ा हमला, बोले- नीतीश कुमार को अफगानिस्तान जैसा मिला बिहार

Next Article

Exit mobile version