Bihar News: पटना जिला के बिक्रम थाना क्षेत्र में पानी भरे आहर (पानी भरे गड्ढे) में डूबने से बुलेट सवार युवक की मौत हो गई है. गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है. मृत युवक की पहचान 20 वर्षीय विशाल चौधरी के रूप में हुई है. मृतक बिहटा के लई गांव का निवासी बताया जा रहा है.
पानी भरे आहर में डूबने से गई जान
स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार देर शाम विशाल अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहा था. मंझौली गांव के पास संतुलन बिगड़ने की वजह से सड़क किनारे पानी भरे आहर में डूब गया. घटना की सूचना मिलते ही लोग मौके पर पहुंचे. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. उसके बाद स्थानीय गोताखोर और पुलिस की मदद से शव शनिवार सुबह बाहर निकाला गया.
Also Read: पटना में मिला अज्ञात महिला का शव…गर्दन, हाथ और पैर शरीर से थे अलग, पहचान करने में जुटी पुलिस
पुलिस ने क्या कहा?
बिक्रम थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी. रात में ही गाड़ी को बाहर निकाल लिया गया था. अंधेरा होने की वजह से युवक का कुछ पता नहीं चला. आज शव को पानी से बाहर निकाल लिया गया है. मामले की छानबीन जारी है.