Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 10 अक्टूबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें
Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.
जनता दरबार में खिलखिलाकर हंस पड़े सीएम नीतीश कुमार
नवरात्र के उपरांत सोमवार को आयोजित हुए जनता दरबार में उस वक्त सभी चौंक गये जब एक फरियादी अचानक चिल्लाने लगा. दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक एक कर फरियादी की बात सुन रहे थे. सीएम नीतीश के पास अलग-अलग विभाग से जुड़े फरियादी पहुंच रहे हैं. इसी दौरान अचानक पीछे से एक शख्स चिल्लाने लगा. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जहानाबाद में मामा ने भांजा को जिंदा
जहानाबाद. एक भांजे को मामा से अपना बकाया मांगना जानलेवा साबित हुआ. चंद पैसों के लिए एक मामा ने अपने भांजे को जिंदा जलाने का प्रयास किया. घटना जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव की है. फिलहाल घायल युवक का इलाज कराने के लिए एवं उनका बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में चल रही है. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में अब तक कियी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मोकामा में दो बाहुबलियों की पत्नियों में हो सकती है भिड़ंत
बिहार विधानसभा उपचुनाव का एलान हो गया है. प्रदेश में सियासी समीकरण बदलने के बाद अब भाजपा और जदयू की राह अलग हो गयी है. जेडीयू महागठबंधन का हिस्सा बन गयी है जिसके बाद अब राजद, कांग्रेस और जदयू अन्य घटक दलों के साथ मिलकर उपचुनाव लड़ रही है. मोकामा विधानसभा सीट राजद के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की सदस्यता खत्म होने के बाद खाली हुई जिसपर उपचुनाव कराये जा रहे हैं. इस सीट पर भाजपा ने उम्मीदवार का एलान कर दिया है. यहां से दो बाहुबलियों की पत्नी आमने-सामने होंगी, ऐसा तय माना जा रहा है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बिहार के नौ जिलों के भूजल में मिला यूरेनियम
केंद्रीय भूजल बोर्ड (सीजीडब्लूबी) की रिपोर्ट से यह पता चला है कि बिहार के नौ जिलों के भूजल में यूरेनियम की मात्रा निर्धारित सीमा से अधिक है. सीजीडब्लूबी ने राज्य में पानी की गुणवत्ता मापने के लिए विभिन्न जिलों से भूजल के नमूने लिये थे. हालांकि, अधिकतर जिलों में यूरेनियम की मात्रा विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक 30 पार्ट्स पर बिलियन (पीपीबी) के अंदर है. सीजीडब्लूबी ने राज्य से 634 नमूने लिये थे, जिनमें 11 नमूने में यूरेनियम 30 पीपीबी से अधिक मिले. जिन जिलों में यूरेनियम 30 पीपीबी से अधिक मिले वे हैं सारण, भभुआ, खगड़िया, मधेपुरा, नवादा, शेखपुरा, पूर्णिया, किशनगंज और बेगूसराय. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दिवाली-छठ पर बिहार आना हुआ आसान
पर्व त्योहार के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली कुल 46 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. इससे यात्रियों को सुविधा होगी और अतिरिक्त रेल सेवा उपलब्ध हो पाएगी. इन ट्रेनों के परिचालन से त्योहारों में लोगों को अपने घर पहुंचने में अब सुविधा होगी. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गंडक के लगातार बढ़ते जल स्तर ने मचायी तबाही
नेपाल द्वारा वाल्मीकिनगर बराज से लगातार छोड़ा गया पानी के कारण सारण तटबंध के निचले इलाकों में अब तबाही मचाने लगा है. गंडक नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि ने सोमवार को सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे रामपुररुद्र 161, सारंगपुर, बसहिया, सोनवर्षा, मलेमपुर, पृथ्वीपुर आदि गावों के सैकड़ों घरों को अपनी आगोश में ले लिया. पानी की तेज धारा के कारण रविवार को सारण तटबंध से रामपुररुद्र 161 एवं सीमावर्ती तरैया प्रखंड के सगुनी गांव को जोड़ने वाला सड़क क्षतिग्रस्त हो गया. जिसका कारण इन गांवों के लोगों का सड़क संपर्क टूट गया है. इन गांव के लोगों के लिए अब नाव ही सहारा है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दिवाली से पहले बिहार के चार शहरों में पटाखा जलाने पर लगा प्रतिबंध
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद ने राज्य के चार शहरों में इस साल दिवाली पर किसी तरीके का पटाखा छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है. वातावरण में बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से बोर्ड ने पटना, गया, मुजफ्फरपुर एवं हाजीपुर शहर में पटाखा जलाने पर प्रतिबंध लगाया है. इस संबंध में सभी जिलों के डीएम को पत्र भेजकर निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने जिलों में किसी भी तरह के पटाखे बेचने या फोड़ने पर सख्त रोक लगाएं. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
महिला ने तीन बच्चों के साथ कुएं में लगाई छलांग
कैमूर जिले से अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत पतरिया गांव में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी. यह घटना आज सुबह सात बजे की है. घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है. महिला ने जो तीन बच्चों को लेकर कुंएं में कूदकर जान दी है, उनमें दो लड़के और एक लड़की है. मृतक महिला रिंकू देवी पतरिया में आंगनबाड़ी सेविका का काम करती थी. उसकी उम्र 32 वर्ष बताई जा रही है. मृत बच्चों में सबसे बड़े बच्चे बलबीर की उम्र 8 वर्ष, दूसरी बच्ची हसीना की उम्र 6 साल और तीसरे बच्चे आर्यन की उम्र 4 साल है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खड़गे कल आएंगे बिहार
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) मंगलवार यानी 11 अक्टूबर को बिहार आएंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधायक विजय शंकर दूबे ने इसकी पुष्टि की है. खगड़े अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करने यहां आएंगे और समर्थन मांगेंगे. बिहार आगमन पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं के द्वारा उनके स्वागत की तैयारी है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेसारी लाल यादव ने पूछा 500 से में का का करबू
भोजपुरी सिनेमा जगत के जाने माने सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपने अभिनय के साथ साथ बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं. उनका अब एक और गाना रीलीज हुआ है जो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. खेसारी का नया गाना 500 में का का करबू लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने में खेसारी एक्ट्रेस हनी बी के साथ दिख रहे हैं. यूट्यूब पर फैंस द्वारा ये वीडियो अब तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें