वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न दलों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. एक तरफ जहां बिहार के सीएम नीतीश कुमार मिशन 2024 के लिए दिल्ली यात्रा पर गए थे. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ों यात्रा कर रहे हैं. इसी क्रम में अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने भी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसी को लेकर पार्टी अब 16 नवम्बर को जंबों कमिटी की बैठक करने जा रही है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार विधानसभा की कुढ़नी सीट पर होने वाले उपचुनाव में जदयू मनोज कुशवाहा महागठबंधन के संभावित प्रत्याशी हो सकते हैं. इसपर आम सहमति बन गई है. सूत्रों का कहना है कि सिर्फ अब इसपर मुहर लगनी बाकी है. बताते चलें कि यह सीट पिछले चुनाव के आधार पर राजद के पास थी. लेकिन, अब यह सीट जदयू के कोटे में आ गई है.इसके साथ ही यह भी साफ हो गया है कि मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव में वहां से जदयू चुनाव लड़ेगी. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
पप्पू यादव की पार्टी जाप (जन अधिकार पार्टी) से इस बार अध्यक्ष के पद के उम्मीदवार दीपांकर प्रकाश ने भी प्रभात खबर से बात करते हुए बताया कि वो इस बार किन मुद्दों पर छात्र संघ का चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया की जीतने के बाद वो छात्रों के लिए क्या काम करेंगे. दीपांकर ने कहा कि वो कोई पूंजीपति नहीं है, पप्पू यादव ने उनके संघर्ष को देखते हुए उन्हें इस बार अध्यक्ष पद के लिए चुना है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में लगभग दो साल बाद पुस्तक मेला का आयोजन होने जा रहा है. इसको लेकर सीआरडी पटना पुस्तक मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष रत्नेश्वर ने कहा कि 26वां सीआरडी पटना पुस्तक मेला का आयोजन गांधी मैदान में आगामी 2 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच किया जाएगा. इस मेले में देशभर के बड़े-बड़े प्रकाशन समूह भाग लेंगे. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कागजात में सुधार की प्रक्रिया को सरल कर दिया है. समिति ने डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट सिस्टम (डीएमएस) लागू किया है. डीएमएस लागू होने से अब किसी भी जिले या झारखंड के स्टूडेंट्स अपनी सुविधा के अनुसार समिति के किसी भी क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर अपने माध्यमिक, उच्च माध्यमिक और अन्य विविध परीक्षाओं से संबंधित कागजात में सुधार और डुप्लिकेट अंकपत्र व प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
मोबाइल दिनोदिन जरुरत बनती जा रही है. बिना मोबाइल फोन के इन दिनों को लाइफ का आसानी से चलना नामुमकिन सा लगने लगा है. लेकिन अगर आपके घर के बच्चों को हमेशा मोबाइल पर देखने लगे तो अब सावधान होने का समय आ गया है. दरअसल, बिहार के नावादा जिले में एक किशोर को मोबाइल चलाने के लिए डांट लगाई. इसके बाद किशोर ने गुस्से में आकर डेटॉल से भरी पूरी बोतल गटक ली. जिसके बाद किशोर की हालत बिगड़ने लगी. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
भागलपुर में बीच शहर में एक ट्रांसफार्मर में आग लग गयी और काफी देर तक ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलता रहा. घटना जोगसर थाना क्षेत्र की है. जहां आकाशवाणी के पास सतीश सरकार लेन मोहल्ले में शनिवार दोपहर को अचानक एक ट्रांसफार्मर से आग की लपटें निकलने लगी. आस-पास के घर में रहने वाले लोग डरे-सहमे रहे. वहीं दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. मोहल्लेवासियों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश दिखा. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार में फिर एकबार एक छात्र ने अपनी मेहनत के अनुरूप परीक्षा में परफॉर्म नहीं कर पाने के कारण निराश होकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली. बीपीएससी इंजीनियरिंग की परीक्षा देकर लौटे बीटेक के छात्र निशांत प्रकाश ने घर के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.(विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
ननद-भौजाई के गैंग ने अधिक मुनाफे का झांसा देकर जक्कनपुर के विभिन्न मुहल्लों की कई महिलाओं को लाखों रुपये का चूना लगा दिया है. जालसाजी की शिकार जक्कनपुर थाने के पुरंदरपुर, बी एरिया समेत अन्य कई इलाकों की महिलाएं हुई हैं. इसकी जानकारी तब हुई, जब गुरुवार को जालसाज ननद-भौजाई द्वारा दिया गया शाम चार बजे का समय खत्म हो गया. इस घटना के बाद थाना क्षेत्र के कई घरों में हड़कंप मच गया. धीरे-धीरे यह बात पूरे थाना क्षेत्र में फैल गयी. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)