Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 12 अक्टूबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2022 6:00 PM

नीतीश कुमार ने अमित शाह को बताया नया राजनीतिज्ञ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अमित शाह को नया राजनीतिज्ञ बनाया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि अमित शाह अभी राजनीति में नये हैं. उन्हें क्या मालूम है जेपी और लोहिया के बारे में. उनकी बातों का कोई मतलब नहीं है. वो लोग क्या बोलते हैं इससे क्या फर्क पड़ता है. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित राजकीय कार्यक्रम में लोहिया की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने जमकर अमित शाह पर हमले किये. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नरेंद्र मोदी ने रेलवे कर्मचारियों को दिया 17,951 रुपया

नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में बड़ी घोषणा हुई है. रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस देने की मंजूरी दे दी गयी है. केंद्र सरकार की इस घोषणा से दानापुर रेल मंडल और हाजीपुर रेल मंडल में कर्मचारियों में बड़ा उत्साह है. इस बात की घोषणा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेसवार्ता में की है. सरकार के इस फैसले से लगभग 11.27 लाख अराजपत्रित रेल कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. हालांकि, इसमें आरपीएफ-आरपीएसएफ को शामिल नहीं किया गया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी

बिहार में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है. ऐसे में अब बिहार सरकार पढ़े लिखे बेरोजगारों के लिए खुशखबरी ले कर आई है. रोजगार या स्टार्टअप की चाह रखने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए राज्य सरकार बिहार उद्यमी योजना चला रही है. इसके तहत युवाओं को राजगार के लिए सरकार 10 लाख रुपये दे रही है. इसमें 50 फीसदी की डायरेक्ट सब्सिडी मिलेगी यानि सरकार की तरफ से सब्सिडी के तौर पर पांच लाख रुपये दिए जाएंगे. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

महिला को चाकू दिखाकर कहा- बच्चे को स्कूल छोड़कर वापस आओ

भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के माउंट असीसी स्कूल गली में मंगलवार सुबह कुछ अपराधियों ने एक महिला को चाकू दिखा धमकाया और उनके सोने के सारे जेवरात उतरवा मोबाइल लूट लिया. घटना के बाद महिला गली में ही बैठ कर शोर मचा कर रोने लगी. यह देख वहां लाेग जुटे और उन्होंने फौरन इस बात की सूचना तिलकामांझी पुलिस को दी. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में गीदड़ का आतंक

बिहार में बाघ के बाद अब गीदड़ ने लोगों का शिकार शुरू कर दिया है. पिछले दिनों आदमखोर बाघ से जहां बगहा इलाके के लोगों में दहशत देखा गया, वहीं इन दिनों लखीसराय और दरभंगा जिले में लोगों को गीदड़ का डर सता रहा है. इन दोनों जिलों में गीदड़ ने करीब दो दर्जन लोगों को अपना शिकार बना लिया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जहानाबाद 100% डिजिटल बैंकिंग वाला बिहार का पहला जिला बना

लोगों को घर बैठे बैकिंग सुविधा का लाभ मिले इसके लिए डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है. हर जिला, हर कस्वा और हर पंचायत डिजिटल हो, इस दिशा में भारतीय रिजर्व बैंक और केंद्रीय वित्त मंत्रालय प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बिहार के तीन जिलों में डिजिटल बैंकिंग को लेकर अभियान चलाये जा रहे हैं. इसका प्रतिफल भी दिखाई देने लगा है. जहानाबाद, बिहार का पहला 100 फीसदी डिजिटल बैंकिंग वाला जिला बन गया है और जल्द ही अरवल और शेखपुरा शत प्रतिशत डिजिटल बैंकिंग वाले जिला बनने वाले हैं. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

स्टेट कोटा के सीटों पर काउंसलिंग के लिए 17 से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने स्टेट काउंसलिंग (85 प्रतिशत एमबीबीएस व बीडीएस सीटों) का शेड्यूल जारी कर दिया है. एमसीसी के अनुसार स्टेट कोटे की एमबीबीएस प्रथम वर्ष व अन्य समकक्ष कोर्सेज में प्रथम वर्ष के लिए काउंसलिंग 17 से शुरू होकर तीन चरणों में 16 दिसंबर तक प्रस्तावित है. काउंसलिंग के पहले राउंड की प्रक्रिया 17 अक्तूबर से शुरू होकर अलॉटमेंट तक की प्रक्रिया 28 अक्तूबर तक चलेगी. इसके बाद चार नवंबर तक ज्वाइनिंग देनी होगी. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जाति जनगणना की चल रही है तैयारी

सीवान जिले में जाति जनगणना के लिए तैयारी शुरू हो गयी है. प्रक्रिया और क्रियान्वयन के स्तर पर विभिन्न विभागों के बीच समन्वय बनाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए कई बार बैठकें भी हुई हैं, लेकिन उसे पाइप लाइन में ही रखा गया है. जाति जनगणना को लेकर जिला प्रशासन अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में अधिकारिक घोषणा करेगा और एक नवंबर से जनगणना कार्य आरंभ हो जायेगा. पहले चरण में प्रक्रिया को पूरा करने के लिए संसाधनों की तैयारी होगी उसके बाद सेक्टर आधारित कार्य को जमीन पर उतारा जायेगा. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर ने किसानों की बढ़ायी मुसीबत

सीवान. जिले के गुठनी प्रखंड में सरयू नदी के बाढ़ ने जहां किसानों के खेतों में लगी सैकड़ों एकड़ फसलों को नुकसान पहुंचाया. वहीं सरयू नदी में जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. इस साल 115 एकड़ से अधिक कृषि योग्य भूमि नदी के तेज कटाव में जमीनदोज हो गया. वहीं किसान इस बात से खासे चिंतित हैं कि आने वाले दिनों में वह खेती कैसे कर पायेंगे. इसका सबसे बड़ा कारण बाढ़ के बाद निचले इलाकों में जलजमाव, खेतों में खरपतवार और नमी है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पटना के गंगा घाटों पर छठ को लेकर संशय

इस बार पटना में गंगा नदी के किनारे छठ महापर्व आयोजन को लेकर दबाव की स्थिति हो सकती है. छठ में अब सिर्फ 18 दिनों का समय शेष है. लेकिन, गंगा नदी में एक बार फिर से पानी बढ़ने लगा है. बीते दो दिनों में दीघा और गांधी घाट पर जल स्तर बढ़ा है. पानी बढ़ने के कारण बांस घाट, कुर्जी, एलसीटी सहित दीघा के कई घाटों के पास गंगा के पाट क्षेत्र में पानी भर गया है. ऐसे में इन घाटों तक जाने के लिए रास्ता बनाने का काम मुश्किल होगा. अगर समय पर रास्ता निर्माण पूरा नहीं होता है, तो इन बढ़े घाटों पर छठ आयोजन को लेकर संशय की स्थिति हो सकती है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Next Article

Exit mobile version