Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 13 नवंबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें
Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.
दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश पहुंचे पटना
Bharat Jodo Yatra की तैयारियों को लेकर दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश रविवार को पटना पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि दक्षिण भारत की यात्रा करने के बाद अब राहुल गांधी उत्तर भारत में यात्रा शुरू करने वाले हैं. इसे लेकर कांग्रेस नेताओं का बिहार आना शुरू हो गया है. बिहार में भारत जोड़ो यात्रा की शेड्यूल जारी हो गया है. आज जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह कांग्रेस प्रभारी भक्त चरणदास के साथ बैठ कर रहे हैं. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
पंडुका पुल से मात्र 2 किमी चलकर बिहार से पहुंच जाएंगे झारखंड
सोन नदी पर बनने वाला एक पुल बिहार और झारखंड के बीच दूरी को खत्म कर देगा. महज दो किमी का फासला तय कर आप बिहार से झारखंड की धरती पर पहुंच सकेंगे. सोन नदी पर बनने वाले इस पंडूका पुल का शिलान्यास 14 नवंबर दिन सोमवार को केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी करेंगे. इस पुल के बन जाने से लगभग 50 लाख आबादी को सीधा लाभ मिलेगा. पंडुका पुल निर्माण होने के बाद नौहट्टा से झांरखंड सिर्फ 2 से 3 किलोमीटर की दूरी तय करना होगा. आप तीन किमी की दूरी तय कर गढ़वा जिले का श्रीनगर पहुंच जाएंगे. जबकि गढ़वा मुख्यालय की दूरी 40 किलोमीटर होगी. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
नवादा में बुजुर्ग की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या
बिहार के नवादा से अभी तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. एक बुजुर्ग की लाठी-डंडे पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है. हत्या की वजह गांजा मांगने को लेकर विवाद बताया जा रहा है. बुजुर्ग की हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के ढेउरी गांव की बताई जा रही है. मृतक की पहचान चांदो चौधरी के रूप में हुई है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बक्सर में स्थापित होगी भगवान राम की विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा
जीयर स्वामी जी के सानिध्य व केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के संयोजन में आयोजित सनातन संस्कृति समागम में श्रीराम कथा के चौथे दिन स्वामी रामभद्राचार्य जी ने अपना श्रीराम कर्मभूमि न्यास के उद्देश्य को प्राप्त करने को लेकर अपने संकल्प को पुनः दोहराया और विश्वामित्र की भिक्षुक बन श्रीराम को दशरथ से मांगने का अद्भुत प्रसंग सुनाया. स्वामी जी ने कहा कि मैं यहां कथा करने नही कुछ करने आया हूं. मैं यदि यहां आया हूं तो कुछ कार्य होना चाहिए. 2024 तक भगवान श्रीराम की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा पुरुषार्थ की मूर्ति स्थापित होगी. मुझे बक्सर को अपने प्रेम से जितना है. महर्षियों की इस तपोभूमि को विश्व के मानचित्र पहचान दिलाना है. मैं तुलसी पीठ से इस पवित्र कार्य के लिए 9 लाख रुपये की राशि दूंगा. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बांका में अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर को मारी गोली
बिहार के बांका से बड़ी खबर सामने आ रही है. बांका से अपराधियों द्वारा ट्रक ड्राइवर को गोली मारने की घटना सामने आ रही है. भागलपुर हंसडीहा मुख्य मार्ग पर शनिवार रात करीब एक बजे अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान ट्रक ड्राइवर को गोली मारने की बात बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर पुंनसिया की ओर से बौसी की ओर जा रहा था. इसी दौरान खडहारा गांव के पास दो हथियार से लैश अपराधियों ने ट्रक पर चढ़ गए और ट्रक चालक को लूटने के प्रयास के दौरान गोली मार कर जख्मी कर दिया. इस घटना की जांच फिलहाल पुलिस कर रही है (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
जमीन विवाद में चौकीदार ने 24 दिन के दुधमुंहे बच्चे को जमीन पर पटका
नवादा में जमीन विवाद के कारण एक दुधमुंहे बच्चे की जान चली गयी. जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र के मटुक बिगहा गांव में एक दुखमुंहे बच्चे को पटक पर मार डाला गया. जानकारी के अनुसार जमीन विवाद को लेकर हो रहे झड़प के दौरान एक चौकीदार ने राजेश यादव के 24 दिन के दुधमुंहे पुत्र अभिशांत कुमारको जमीन पर पटक दिया. बच्चे की ईलाज के दौरान मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार में बिजली कंपनी ने दिया एक और झटका
बिहार में अब बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगने वाला है. तय लोड से अधिक बिजली का खपत करने पर अपने आप लोड बढ़ जायेगा. अब उपभोक्ता खुद से अपने खपत के आधार पर कनेक्शन का लोड नहीं बढ़ाएंगे तो बिजली कंपनी स्वयं लोड को बढ़ा देगी. हालांकि, इसकी जानकारी बिजली उपभोक्ता के मोबाइल पर दी जाएगी. बिजली कंपनी को लगातार कई महीनों से स्मार्ट प्री पेड मीटर में अधिक बिजली खपत होने की शिकायत मिल रही है. जिसके कारण बिजली कंपनी परेशान हो गया है. जिसके बाद बिजली कंपनी ने इस तरह की व्यवस्था की है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार से चार धाम के लिए रेलवे चलायेगा सर्किट स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या, वाराणसी, काशी, पुरी और रामेश्वरम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर रही है. रेलवे अब चार धाम यात्रा फिर से शुरू करने जा रहा है. इसके साथ ही इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) की ओर से तीर्थयात्रा को समर्थन देने के लिए हर सुविधा दी जायेगी. ताकि, रेल सफर करने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सात ज्योतिर्लिंग यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने के लिए एक विशेष बैठक की जायेगी. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
CM नीतीश ने TMC नेता द्वारा राष्ट्रपति के खिलाफ दिये बयान को बताया शर्मनाक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने आज नेहरु पथ स्थित पुनाईचक के समीप नवनिर्मित नेहरू पार्क में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहरलाल नेहरु की पुनर्स्थापित प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से टीएमसी नेता के द्वारा राष्ट्रपति के खिलाफ दिये गये बयान को लेकर सवाल पूछा, तो सीएम ने कहा कि राष्ट्रपति के खिलाफ ऐसी टिप्पणी कोई कैसे कर सकता है. ये टिप्पणी उचित नहीं है. ये गलत बात है. देश में कोई राष्टपति बने और उसपर कोई ऐसी टिप्पणी करे तो ये उचित नहीं है. ऐसी टिप्पणी आश्चर्य की बात है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
रामकृष्णा नगर में आपसी वर्चस्व में दो गुटों में गोलीबारी
राजधानी पटना के राम कृष्णा नगर थाना अंतर्गत ढेलवा गांव के पास स्थित ज्योतिष बाबा पथ में शनिवार की देर शाम अचानक आपसी वर्चस्व में दो गुटों के बदमाशों के बीच गोलियां तड़तड़ाने लगी. हालांकि गोलीबारी का शिकार दो राहगीर हो गये. अचानक बाजार में गोलीबारी से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. गोलीबारी करने वाले बदमाश फरार हो गए. इसके बाद लोगों ने देखा सड़क पर एक महिला और एक छात्र गोली लगने से घायल होकर तड़प रहे थे. आनन-फानन लोगों ने दोनों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम ले गए. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)