13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 13 अक्टूबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.

लालू यादव के गृह जिला गोपालगंज में ओवैसी की एंट्री

बिहार में उपचुनाव का बिगुल बज गया है. आगामी 3 नवंबर को सूबे की दो सीटें मोकामा और गोपालगंज में मतदान होना है. बिहार में सियासी उलटफेर के बाद इस बार गठबंधन का स्वरूप बदला हुआ है. जदयू अब महागठबंधन के साथ है और दोनों सीटों पर राजद उम्मीदवार को समर्थन दे रही है. वहीं भाजपा ने दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बीच पर ट्राउजर और टी-शर्ट में परिवार के साथ घूमते दिखें लालू यादव

Lalu Yadav अपने किडनी का इलाज कराने के लिए सिंगापुर गए हैं. बुधवार को रोहिणी आचार्य ने उन्हें एयरपोर्ट से रिसीव किया. वहां पहुंचते ही रोहिणी ने पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. उनके साथ ही में मीसा भारती भी मौजूद थे. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में गर्म हुआ जुआ और लॉटरी का बाजार

दिवाली के दस्तक देते ही बिहार के विभिन्न जिलों में जुआ और सट्टा का बाजार गर्म हो गया है. बिहार क राजधानी पटना सहित राज्य के कई जिलों में लोग सुबह से तास के पत्ते लेकर लोग जमा हो जाते हैं. जुआ और सट्टा का बुरा असर राज्य के युवाओं पर भी पड़ रहा है. जुए की लत की वजह से कई लोग कंगाल हो रहे हैं तो वहीं ब्याज पर रुपया देने वाले लोग मालामाल हो रहे हैं. अब इस मामले में लोगों द्वारा प्रसाशन से गुहार लगाई जा रही है कि इसे रोकने के लिए कुछ किया जाये. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

करवा चौथ पर कब दिखेगा चांद?

आज करवा चौथ है. सभी सुहागिन महिलाएं आज करवा चौथ का निर्जला व्रत रखीं है. सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत खास होता है. सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर माता पार्वती व भगवान शिव की पूजा करती हैं. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

तेज प्रताप यादव ने डॉक्टरों की बुखार छुड़ाने की बात पर क्या कहा?

लालू यादव के बड़े बेटे पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव हमेशा चर्चा में रहते हैं. वो अपने खास अंदाज और बेबाक बात के लिए भी जाने जाते हैं. वहीं, जहानाबाद में पहुंचे एक कार्यक्रम में तेज प्रताप यादव के दिए स्वास्थ्य विभाग को लेकर एक बयान चर्चा में हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब वो पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे, तब वो डॉक्टरों का बुखार छुड़ा देते थे. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में बाढ़ का खतरा

बिहार में फिर एक बार बाढ़ का खतरा बना हुआ है. गंडक नदी, गंगा एवं घाघरा से घिरे सारण में एक ओर जहां गंडक का जलस्तर तेजी से घट रहा है. वहीं घाघरा का जलस्तर पिछले 24 घंटे में तेजी से बढ़कर खतरे के निशान से 27 सेंटीमीटर ऊपर बहने की सूचना है. इसके साथ ही गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. जलसंसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता के अनुसार गंडक का जलस्तर पिछले 24 घंटे में 64 सेंटीमीटर घटकर 53.97 मीटर हो गया है. इस प्रकार गंडक खतरे के निशान से 44 सेंटीमीटर नीचे बह रही है. इस दौरान गंडक का कटाव तेजी से जारी है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भोजपुर में दो मुखिया परिवार के बीच खूनी संघर्ष

भोजपुर में शराब के अवैध कारोबार के विरोध लेकर कोरी पंचायत के दो मुखिया परिवारों के बीच हिंसक झड़प होने की सूचना है. बताया जाता है कि दोनों पक्षों की ओर से जमकर फायरिंग हुई है. इस गोलीबारी में एक पूर्व मुखिया पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं इस खूनी संघर्ष में वर्तमान मुखिया भी बुरी तरह जख्मी हो गये. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद इलाके में तनाव है. पूरा मामला संदेश थाना क्षेत्र के कोरी गांव का है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बेतिया में वार्ड सदस्य के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग

बिहार के बेतिया में गुरुवार सुबह ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई जिससे पूरा इलाका सहमा हुआ है. घटना योगापट्टी थाना क्षेत्र के गोलाघाट डुमरी के अहिरौली गांव की है. जहां हथियार से लैश तीन बदमाश पहुंचे और वार्ड सदस्य राजा बाबू के घर पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. इस हमले में चार लोगों के जख्मी होने की सूचना है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

करवाचौथ के पहले 4 बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ गयी पत्नी

भागलपुर के गनगनिया की ग्राम कचहरी के सामने एक ऐसा मामला आया जिसे देख फैसला सुनाने वाले भी हैरान रह गये. हालाकि फैसला सुनाने में अधिक समस्या नहीं आई क्योंकि खुद एक पक्ष ने इसे आसान बना दिया. चार बच्चों की मां को अपने ससुराल में ही एक युवक से प्रेम हो गया. ये प्यार इस कदर उसके सिर पर सवार हुआ कि अब उसे ना अपने पति से कोई लगाव रहा और ना ही अपने बच्चों से कोई मोह. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रानी चटर्जी ने करवा चौथ पर लगाया सिंदूर

फिल्म सौगंध भोलेनाथ की में रानी चटर्जी के साथ समर सिंह लीड किरदार निभा रहे हैं. सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने समर सिंह के साथ पहली बार इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की हैं. समर सिंह के साथ शेयर की गई तस्वीर के कैप्शन में रानी चटर्जी ने लिखा सौगंध भोलेनाथ की. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें