Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 15 नवंबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें
Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.
मगध महिला कॉलेज में आयोजित प्रभात खबर संवाद में जुटा छात्रों का हुजूम
Patna University के मगध महिला कॉलेज में प्रभात खबर संवाद का आयोजन किया गया. इस आयोजन में विवि छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए खड़े हुए प्रत्याशी शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन दोपहर दो बजे से किया गया. इसमें बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल हुईं. इस दौरान प्रत्याशियों ने अपनी बात रखी. साथ ही, छात्राओं ने भी सभी छात्र संघों के प्रत्याशियों के सामने अपने सवालों और समस्याओं को रखा. कार्यक्रम में मगध महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ नमिता कुमारी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ. वहीं प्रभात खबर के स्थानीय संपादक रजनीश उपाध्याय भी मौके पर मौजूद थे. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
नीतीश कुमार ने बिहार सरकार के कर्मियों को दिया तोहफा
पटना में मंगलवार को नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें कुल 12 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. बैठक में नीतीश कुमार ने राज्य सरकार के कर्मियों को तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में इजाफा किया है. कर्मियों के वेतन में 15 फीसदी का इजाफा होने से अब राज्य सरकार के कर्मियों एवं पेंशन धारियों को पांचवें वेतनमान के मुताबिक 381 फीसदी की जगह 396 फीसदी भत्ता मिलेगा. इसके साथ ही बैठक में कई विभागों में बहाली निकालने पर भी निर्णय लिया गया. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार में बिना बेहोश किये ही महिलाओं का कर दिया ऑपरेशन
निजी संस्था को सरकारी अस्पतालों में बंध्याकरण ऑपरेशन का ठेका देकर स्वास्थ्य विभाग सो गया है. खगड़िया के सरकारी अस्पतालों में निजी संस्था द्वारा सरकारी मापदंड व प्रावधान को ताक पर रख कर बंध्याकरण ऑपरेशन के दौरान महिलाओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ का खेल चल रहा है. पहले परबत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एफआरएचएस नामक निजी संस्था द्वारा ऑपरेशन के दौरान खुलकर लापरवाही सामने आयी. गड़बड़ी से जुड़े वीडियो वायरल भी हुए. अब सोमवार को अलौली अस्पताल में ग्लोबल डेवलपमेंट इनिटीवेट नामक दरभंगा की संस्था द्वारा ऑपरेशन के दौरान महिलाओं ने अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
सीवान में दो बेटियों के साथ फंदे पर लटका पिता
सीवान से अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. सीवान के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी दो बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि वह आर्थिक तंगी से परेशान था. इसलिए उसने दो बेटियों के साथ अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. दोनों बेटियों के साथ पिता का शव बंद कमरे में लटकता मिला. मृतक की पहचान जितेंद्र श्रीवास्तव और उनकी दो बेटियों के रूप में की गई है. जितेंद्र सिवान के गुठनी के रहने वाले थे. वे अपने पिता ओमप्रकाश श्रीवास्तव के साथ गोरखपुर में रहते थे. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
पटना में ‘सहारा’ के खिलाफ लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया
पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर सहारा इंडिया कंपनी के खिलाफ जमाकर्ताओं ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. जमा कर्ताओं ने बताया कि सहारा इंडिया कंपनी में खून-पसीने की कमाई जमा कराई थी. लेकिन 6 साल से कंपनी द्वारा पूंजी वापस नहीं की जा रही है. बोरिंग रोड चौराहे पर किये जा रहे इस विरोध-प्रदर्शन के चलते इनकम टैक्स, डाक बंगला चौराहा और राजा पुल की ओर जाने वाले सड़क मार्ग पर भीषण जाम लग गया. जाम के वजह से छात्र-छात्रा व आम जन काफी परेशान नजर आए. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार में जातीय जनगणना की समय सीमा बढ़ी
नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज राज्य कैबिनेट की बैठक हुई. कैबिनेट की बैठक में आज जातीय जनगणना की अवधि बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गयी. कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक के खत्म होने के बाद आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आज की बैठक में कुल 13 एजेंटों पर मुहर लगाई गयी है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
CBSE बोर्ड परीक्षा की फर्जी डेटशीट इंटरनेट पर वायरल
CBSE की ओर से 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 को लेकर अभी तक विस्तृत शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. लेकिन इंटरनेट पर तेजी से एक डेट शीट की तस्वीर वायरल हो रही है. इस वायरल डेटशीट को लेकर बोर्ड ने कहा कि यह डेट शीट फेक है, बोर्ड की तरफ से अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई डेट शीट जारी नहीं किया गया है. हालांकि इस महीने के आखिरी तक 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी होने की संभावना है. लेकिन इसे लेकर भी अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
पवन सिंह के नहीं आने से नाराज हुए फैंस
बक्सर में सनातन संस्कृति समागम के अहिरौली के अहिल्याधाम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह के आने की सूचना पर काफी संख्या में शाहाबाद से उनके फैंस पहुंच गये. मौके पर तकरीबन एक लाख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिस कारण प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी मशक्कत करनी पड़ी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिये केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे को मंच पर आकर लोगों से हाथ जोड़कर बार-बार कहना पड़ा कि आप राम सेवक व गंगा सेवक हैं. इसके बाद मंच संचालन की जिम्मेवारी निभा रहे रविरंजन ने अपनी जादुई आवाज से व प्रशासन की मदद से आक्रोशित लोगों का शांत कराना पड़ा. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार के जनप्रतिनिधि भी निकले पियक्कड़
बिहार में लागू शराबबंदी कानून के तहत सिर्फ आम लोग ही कानून के शिकंजे में नहीं फंस रहे बल्कि वीआइपी कहे जाने वाले लोग भी पकड़े जा रहे हैं. पिछले 11 माह में सरकारी कर्मी व जन प्रतिनिधि सहित समाज में सम्मानित पेशा वर्ग से आने वाले डॉक्टर, अधिवक्ता सहित 456 लोगों को भी पुलिस और मद्य निषेध विभाग द्वारा पकड़ा गया है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Prostitution Racket के शिकार हुए हैं बिहार के कई अफसर
रूपसपुर के रूकनपुरा स्थित मिरिडियन ग्रीन अपार्टमेंट से गिरफ्तार 16 साइबर शातिरों से पूछताछ के बाद कई खुलासे हुए हैं. मोबाइल जांच में कई बड़े अधिकारियों से ठगी का मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस फिर पटना समेत नालंदा, नवादा व शेखपुरा में छापेमारी करने आयेगी. गिराेह अब भी इन जिलाें में ऑपरेट कर रहा है. हैरत की बात यह कि पुलिस ने जब वाट्सएप जांच की, तो अलग-अलग तरह के कई सारे मैसेंजर और वीडियो कॉलिंग एप मिले हैं. उनमें कई अधिकारी के नंबर मिले. वाट्सएप पर विभिन्न महिलाओं की तस्वीरें लगाये हुए थे. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)