Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 15 अक्टूबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2022 6:00 PM
an image

नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक

सीएम नीतीश कुमार आज पटना के छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान सीएम का स्टीमर जेपी सेतु पुल से टकरा गया. इस घटना में सीएम घायल हो गए. ये सुरक्षा की बड़ी चूक मानी जा रही है. वहीं, इस मामले को लेकर पटना जिला प्रशासन का कहना है कि मुख्यमंत्री को कोई चोट नहीं आयी है. तकनीकी गड़बड़ी के कारण स्टीमर को बदला गया. बता दें कि हर साल छठ से पहले मुख्यमंत्री 2 से 3 बार तक गंगा घाटों का निरीक्षण करते हैं. इसकी मुख्यमंत्री खुद मॉनिटरिंग करते हैं. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

बिल्डर गब्बू सिंह के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के करीबी और बिहार के नामचीन बिल्डर एवं रिपब्लिक होटल के मालिक राजीव सिंह उर्फ गब्बू सिंह के करीब 31 ठिकानों पर शुक्रवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की. वहीं, इस मामले में अभी मीडिया के हवाले से एक बड़ी सूचना मिल रही है. गब्बू सिंह के अकाउंटेंट के यहां आज आयकर विभाग की छापामारी चल रही है. आयकर विभाग की छापेमारी आज भी जारी है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

ललन सिंह पर भाजपा हुई हमलावर 

बिहार में निकाय चुनाव पर आरक्षण मुद्दे को लेकर लगी रोक के बाद से प्रदेश की सियासत अतिपिछड़ों को लेकर गरमायी हुई है. महागठबंधन और भाजपा की ओर से लगातार बयानबाजी जारी है. दोनों एक दूसरे पर अतिपिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगा रही है. इस बीच अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh Jdu) के एक बयान से सियासी घमासान मचा है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi )को डुप्लीकेट ओबीसी कह दिया. वहीं भाजपा अब जदयू के ऊपर हमलावर हो गयी है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

IGIMS के निदेशक बनें डॉ बिन्दे कुमार

Tejashwi Yadav स्वास्थ्य विभाग संभालने के बाद से लगातार बड़े बदलाव कर रहे हैं. शुक्रवार को जहां उन्होंने पटना के एनएमसीएच के अधीक्षक पर लापारवाही का आरोप लगाते हुए उन्हें हटा दिया, वहीं शनिवार को डॉ बिन्दे कुमार को IGIMS का निदेशक नियुक्त किया है. इससे पहले संस्थान के निदेशक के रुप में प्रो. आशुतोष विश्वास कार्यभार संभाल रहे थे. डॉ बिन्दे कुमार वर्तमान में IGIMS में ही पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष हैं. हाल के दिनों में उन्होंने कई उपलब्धि हासिल की है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

मोतिहारी के गंडक नदी में पलटी नाव

मोतिहारी के गोविंदगंज स्थित गंडक नदी के मलाही चटिया दियर घाट के पास शनिवार को असंतुलित होकर एक नाव पलट गयी. नाव पर महिला व पुरुष सहित दस लोग सवार थे. जिसमें नाव पर सवार एक महिला की मौत डूबने से हो गयी. शेष नौ लोगों को ग्रामीण गोताखोरों के सहयोग से नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. नाव पर सवार सभी लोग मलाही बाबू टोला के थे. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

पटना जंक्शन पर बदल गया है टिकट काउंटर

पटना जंक्शन से अनारक्षित टिकट लेकर रेल यात्रा करने वालों के लिए एक जरूरी खबर है. पटना रेलवे स्टेशन पर अनारक्षित टिकट काउंटर का जगह अब बदल दिया गया है. यहां का अनारक्षित टिकट काउंटर अब यात्री प्रतीक्षालय के साथ कर दिया गया है. पहले यह काउंटर पटना जंक्शन के पश्चिमी छोर पर आरक्षित काउंटर के पास हुआ करता था. जहां अनारक्षित टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों को टिकट लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता था. इसी वजह से इसके जगह को बदल दिया गया. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

बिहार की छात्रा ने फरीदाबाद में शुरू किया स्टार्टअप

हरियाणा के फरीदाबाद में अपने सपने को साकार करने के लिए बिहार की छात्रा वर्तिका सिंह ने एक चाय की दुकान लगाई है. बीटेक कोर्स की छात्रा वर्तिका सिंह हमेशा से खुद का व्यवसाय करना चाहती थी. इसी क्रम में उन्होंने फरीदाबाद में एक चाय की दुकान खोली है जिसका नाम उन्होंने बीटेक चायवाली रखा है. इनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो ब वायरल हो रहा है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

बेगूसराय में कब्रगाह से बरामद हुई शराब की बोतलें

बिहार में कहने को तो बीते 6 साल से शराबबंदी लागू है. लेकिन जमीनी हकीकत किसी से छिपी हुई नहीं है. समय-समय पर शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. पुलिस की कार्रवाई में कई ऐसे मामले सामने आए हैं. जिसे देखकर सरकारी अफसर भी हैरान रह गए. कभी VIP गाड़ी, तो कभी ट्रकों के तहखाने में छिपाकर शराब तस्करी की तस्वीरें सामने आती रहती है. लेकिन इस बार बेगूसराय में शराब माफियाओं ने तस्करी के लिए ऐसे जगह को चिन्हित किया. जिसे देखकर हर कोई दंग है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

NMCH अधीक्षक के निलंबन पर फंसे तेजस्वी यादव

NMCH के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह के निलंबन पर IMA ने हड़ताल की धमकी दे दी है. आईएमए ने शनिवार को आपात बैठक का आयोजन किया. बैठक में डॉक्टरों ने साफ तौर पर कहा कि अगर सरकार निलंबन पर रोक नहीं लगाती है तो सख्त कदम भी उठाया जा सकता है. बड़ी बात ये है कि पटना में लगातार डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अगर डॉक्टर हड़ताल पर जाते हैं तो पटना सहित पूरे बिहार के लिए बड़ी परेशानी का सबब हो सकता है. डॉक्टरों की चेतावनी पर राज्य सरकार परेशानी में फंस गयी है. हालांकि हड़ताल को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गयी है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

दो सियार ने दौड़ा-दौड़ाकर 24 से ज्यादा लोगों को काटा

गोपालगंज के बिशम्भरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर दो सियार के आतंक से लोग परेशान हो गये. सियार ने 24 से अधिक लोगों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि सियार को पकड़ने के लिए वन विभाग को सूचना दी गयी. इसके बाद भी कोई कार्रवाई करने के लिए वन विभाग की टीम नहीं पहुंची. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सियार को घेरकर पीट-पीट कर मार डाला. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Exit mobile version