राजधानी पटना में गुरुवार की सुबह में दो कंस्ट्रक्शन कंपनी और एक ज्वैलर्स के ठिकानों पर छापेमारी में करोड़ों रुपये की अनियमितता का मामला सामने आया है. सूत्रों का कहना है कि आयकर विभाग (Income Tax) की ओर से इसके 40 टीम को लगाया गया था. टीम ने करीब 35-36 ठिकानों पर अपना सर्च अभियान चलाया. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Bihar Income Tax Raid पर बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ( Bihar Industry Department Minister Sameer Mahaseth ) का पहला रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा है कि साकार कंस्ट्रक्शन कंपनी से मेरा कोई संबंध नहीं है.यह कंपनी मेरे एक रिश्तेदार की है.इसलिए कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकाने पर आज हुई छापेमारी से मेरा कुछ भी लेना देना नहीं है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार की राजधानी पटना में इनकम टैक्स की रेड पर राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का रिएक्शन सामने आया है. पटना स्थित राजद कार्यालय पहुंचे तेजस्वी यादव ने छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये तो बस शुरुआत है, 2024 तक हमारे साथ यही होगा, आप बस आगे देखते चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि 2024 में भाजपा खत्म होने वाली है, इसलिए पार्टी के लोग घबराए हुए हैं. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
पटना यूनिवर्सिटी के तरफ से आज छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रेसिडेंशियल डिबेट कराया गया. ये डिबेट पटना साइंस कॉलेज में हुआ. इसमें सभी अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी पहुंचे हुए थे. सभी ने अपनी एजेंडा रखी. पटना यूनिवर्सिटी प्रशासन के तरफ से प्रत्येक उम्मीदवार को 7 मिनट का समय दिया गया था. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
जहानाबाद जिले के शकुराबाद थाना क्षेत्र के पंडौल मोड़ के समीप बुधवार की शाम एक ठेला व्यवसायी ने थानाध्यक्ष दीपक कुमार की आंखों में लाल मिर्ची का पाउडर झोंक हमला कर दिया. मिर्ची पाउडर झोंकते ही थानाध्यक्ष का पारा चढ़ा और ठेला व्यवसायी सह बंधुबिगहा गांव निवासी अनिल कुमार को हिरासत में ले लिए और फिर थाना ला कर पूछताछ करने लगे. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित महावीर कैंसर संस्थान को राज्यपाल निधि से 50 लाख रुपये की सहायता राशि दी है. राज्यपाल ने अस्पताल को यह धनराशि गरीब मरीजों के इलाज के लिए दी है. देश के दूसरे सबसे बड़े कैंसर अस्पताल महावीर कैंसर संस्थान में गरीब मरीजों की सेवा से प्रभावित होकर राज्यपाल ने यह राशि दी है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार के सभी किसानों को कृषि विभाग की ओर से खेती-किसानी की जानकारी दी जा रही है. प्रदेश के सभी पंचायतों में किसान चौपाल का आयोजन किया जा रहा है. किसान चौपाल कार्यक्रम की शुरुआत 15 नवंबर से हो चुकी है. किसान चौपाल में बड़ी संख्या में किसान जुट रहे है. इस दौरान किसानों को खेती से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी दी जा रही है. किसान चौपाल प्रखंडवार पांच दिसंबर तक लगाया जाएगा. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
पंजाब पुलिस ने बुधवार को हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के बरूई गांव से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. एक आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इनमें से एक भागलपुर का रहने वाला है. गिरफ्तार तीनों अपराधियों के खिलाफ फतुडिंगा थाना क्षेत्र के एक्सिस बैंक से 38 लाख रुपये चोरी करने का आरोप है. गिरफ्तार अपराधियों का सदर अस्पताल में मेडिकल चेकअप व न्यायिक प्रक्रिया के बाद पंजाब पुलिस अपने साथ पंजाब लेकर चली गयी. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
भागलपुर से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक घर में भीषण आग लगी है. घटना मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनगंज की है. गुरुवार सुबह अचानक सिकंदरपुर हरिजन टोला की एक घर से आग की लपटें बाहर आने लगी. जिसे देखकर लोग भयभीत हो गये. वहीं देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया. फिलहाल दमकल की टीम मौके पर पहुंची है और आग पर काबू पाने की जद्दोजहद जारी है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
छपरा. एकमा में एक तेज रफ्तार कार ने एक कारोबारी को रौंद डाला. कार भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय की थी. इस हादसे में कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान जिले के एकमा थाना क्षेत्र के एकमा चट्टी निवासी 35 वर्षीय धनंजय महतो के रूप में की गयी. वो अपनी दुकान बंद कर के अपने घर जा रहे थे. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)