11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 19 नवंबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.

गया में ठंड ने तोड़ा तीन साल का रिकार्ड

बिहार की राजधानी पटना समेत प्रदेश भर में ठंड शुरू हो गयी है. वहीं, सुबह-सुबह कुहासे की स्थिति बनी हुई नजर आ रही है. प्रदेश के कई जिलों में सुबह 6 बजे तक हल्का कुहासा देखा जा रहा है. बिहार में पछुआ हवाओं के कारण ठंड का असर देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है. मौसम विभाग पटना की ओर से जारी आधिकारिक पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार दिनों तक प्रदेश में पश्चिमी व उत्तरी-पश्चिमी हवा चलेगी. इसके बाद आकाश में थोड़े बादल छाए रहेंगे. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में चली गोलियां

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में आज मतदान समाप्त हो चुका है. लेकिन वोटिंग के खत्म होने से पहले पटना कॉलेज के पास जैक्सन हॉस्टल के सामने दो गुट आपस में भिड़ गए. इसके साथ ही प्राप्त सूचना के अनुसार मौके पर छात्रों द्वारा पांच से छह राउंड गोलियां भी चलायी गयी है. हंगामा कर रहे छात्रों ने पुलिस के सामने ही मौके पर पत्रकारों को भी अपना निशाना बनाया है. छात्रों द्वारा पत्रकारों के साथ की गई बदसलूकी में कई पत्रकारों को चोट भी लगी है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किया वाल्मीकि नगर का दौरा

बिहार के पश्चिम चंपारण के दौरे पर गए राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार पर्यटन स्थलों का जायजा ले रहे हैं. दौरे के पहले दिन तेजस्वी ने दनगढ़ और लौरिया के अशोक स्तंभ का जायज़ा लिया तो वहीं दूसरे दिन शनिवार को उन्होंने गंडक नदी में नौका विहार किया और साथ ही जंगल सफारी का भी लुत्फ उठाया. इस दौरान तेजस्वी यादव के साथ बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री ललित यादव भी मौजूद रहे. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

लालू यादव का गांव फुलवरिया पुलिस छावनी में तब्दील

बिहार में आपराधिक आंकड़ों को लेकर पुलिस भले ही खुद से अपनी पीठ थपथपा ले, लेकिन जमीनी हकीकत क्या है. यह किसी से छिपी हुई नहीं है. ताजा मामला राजद प्रमुख लालू यादव के पैतृक गांव फुलवरिया का है. यहां बीते शनिवार को जमीन विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत बुलायी गयी थी. जहां दो गुटों के बीच जमकर चाकू बाजी की घटना हुई. इस घटना में पंचायत के मुखिया और उनके बेटे समेत कुल आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

पत्नी ने पैर दबाने से मना किया तो पति हुआ आगबबूला

बिहार के जहानाबाद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. पत्नी ने पैर दबाने से मना किया तो पति ने उसकी हत्या कर दी. यह घटना मखदुमपुर थाना क्षेत्र के छकोरी बीघा गांव का है. घटना के बाद शनिवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी पत्नी से पैर दबाने के लिए कहा था. उसकी पत्नी की तबीय ठीक नहीं थी, इसलिए उसने पैर दबाने से मना कर दिया. इतनी सी बात पर आरोपी पति आगबबूला हो गया और लकड़ी के पटिए से पिटाई शुरू कर दिया. आरोपी पति ने अपनी पत्नी को तबतक पीटता रहा जबतक उसकी मौत नहीं हो गयी (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

सीतामढ़ी में डबल मर्डर

बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक घर में घुसकर अपराधियों ने पति-पत्नी की हत्या कर दी है. घटना महिंदवाड़ा थाना क्षेत्र के खनुआ घाट की है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान घर में कोई अन्य और सदस्य नहीं थे. वारदात को अंजाम देकर भागने के दौरान अपराधियों का एक लोडेड देसी कट्टा गिर गया है. जिसे घटनास्थल से पुलिस बरामद किया है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल, हत्या किन कारणों से की गयी है, इसका पता नहीं चल सका है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

PU Student Union Election में रसगुल्ले पर हंगामा

PU Student Union Election में रसगुल्ले पर हंगामा शुरू हो गया है. जाप प्रत्याशी (jap candidate deepankar cried) ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वे लोग जदयू प्रत्याशी आनंद मोहन का समर्थन कर रहे हैं. पुलिस की मदद से जदयू प्रत्याशी मतदान केंद्र में वोटिंग करने आयी छात्राओं के बीच समोसा और रस्गुल्ला बांटा जा रहे है.मतदान केंद्र पर ही रोते हुए जाप प्रत्याशी दीपांकर ने कहा कि हम लोग गरीब हैं.पिछले कई दिनों से खाली पेट रह कर वोट मांग रहे हैं. इधर, जदयू प्रत्याशी गाड़ी में घुम- घुम कर मतदान केंद्रों पर वोटरों के बीच रस्गुल्ला बांट रहे हैं. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

तेजस्वी यादव औचक निरीक्षण में पहुंचे बगहा अनुमंडलीय अस्पताल

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शुक्रवार की रात अचानक बगहा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के औचक निरीक्षण से अस्पताल में अफरा तफरी मच गयी. औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी को देख तेजस्वी भड़क गये. उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी. तेजस्वी यादव के अस्पताल पहुंचने पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी थी. तेजस्वी यादव ने यहां अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम चंपारण पहुंचे हैं. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

बिहार के हर जिला मुख्यालय में सिमुलतला मॉडल का होगा एक स्कूल

शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए तमाम प्रयास किये जा रहे हैं. इस दिशा में सरकार हर जिले मुख्यालय स्तर पर सिमुलतला आवासीय विद्यालय के तर्ज पर एक स्कूल खोले जायेंगे. जल्दी ही कवायद शुरू होगी. वे शुक्रवार को विकास भवन स्थित सचिवालय में संवाददाताओं से चर्चा कर रहे थे. शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय स्कूली शिक्षा का बेहतर मॉडल है. इस विद्यालय ने कई टॉपर्स दिये हैं. इस स्कूूल में प्रवेश परीक्षा के जरिये प्रवेश दिया जाता है. एक समय था कि इस स्कूल का अंतरराष्ट्रीय गणित ऑलिंपियाड में यहां के विद्यार्थियों का दबदबा था. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें