मोतिहारी के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार की गाड़ी में बुधवार को बेकाबू टेलर ट्रक ने टक्कर मार दी है. ये हादसा गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के कोईनी गांव के पास एनएच-27 के पास हुआ. हादसे में विधायक की स्कॉर्पियो और कार क्षतिग्रस्त हो गई है. हालांकि इस हादसे में विधायक प्रमोद कुमार बाल-बाल बच गए हैं. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. जिस स्कॉर्पियो में विधायक सवार थे, वह क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं विधायक की दूसरी गाड़ी भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार के कई हिस्सों में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल काठमांडू से 66 किलोमीटर पूर्व में था. दोपहर 2 बजकर 52 मिनट बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 पाई गई है. हालांकि शॉकवेब काफी कम समय के लिए था. ऐसे में राज्य में बड़े नुकसान की सूचना नहीं है. हालांकि भूकंप काफी कम समय के लिए था, ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों को झटका महसूस तक नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि सुरक्षा की दृष्टि से गोपालगंज में 10 मिनट के लिए बिजली भी काटी गयी थी. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Patna High Court में बुधवार को बिहार नगर निकाय चुनाव में पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का लाभ देने के मामले में सुनवाई हुई. कोर्ट ने सरकार की तरफ से दिये गए पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए पूरे मामले को ईबीसी आयोग के समक्ष भेजने के लिए कहा है. अब ईबीसी आयोग को सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित निर्देश के आलोक में अपनी रिपोर्ट कोर्ट को देगी. पटना हाईकोर्ट ने अपने आदेश में क्लीयर किया कि ईबीसी आयोग का रिपोर्ट आने के बाद ही, बिहार में नगर निकाय का चुनाव कराया जा सकेगा. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
पटना यूनिवर्सिटी शिक्षा का केंद्र होने के साथ साथ बिहार के राजनीति की नर्सरी भी है. एक बार फिर से कैंपस में छात्र संघ की घोषणा होने के साथ ही चुनावी माहौल शुरू हो गया है. छात्र राजनीति से निकले नेता आज बिहार की राजनीति को दिशा दे रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी हों या केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, अश्विनी चौबे व राम विलास पासवान, पटना विवि छात्र संघ की ही उपज हैं. 1970 में यहाँ पहली बार प्रत्यक्ष चुनाव के आधार पर मतदान हुआ था, जिसमें राजनीति की धुरी लालू प्रसाद यादव महासचिव बने थे. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Nitish Kumar ने बिहार में बढ़ते अपराध के बीच बुधवार को लॉ-एंड-ऑडर की बैठक बुलाई. इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के साथ DGP भी शामिल हुए हैं. बताया जा रहा है कि सीएम बिहार में बढ़ते अपराध और विधि व्यवस्था को लेकर चिंता कर रहे हैं. इसके साथ ही, दिवाली और छठ पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री ने तैयारियों का भी जायजा लिया है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
आज के दौड़ में सब कुछ डिजिटल हो गया है. डिजिटल माध्यमों ने लोगों को सुविधा तो दी है परंतु सजगता से इसका इस्तेमाल नहीं करने पर यह लोगों के लिए मुसीबत भी साबित हो रहा है. आए दिन लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं. यदि आप डिजिटल ट्रांजेक्शन करते हैं. क्रेडिट, डेबिट कार्ड का नंबर, सीवीवी, ओटीपी पूछ कर ठगी करने वाले जालसाजों के निशाने पर हैं. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
मुजफ्फरपुर में कांग्रेस विधायक के अंगरक्षकों ने एक ट्रक चालक पर दबंगई दिखाते हुए उसकी बेरहमी से पिटाई की है. मुजफ्फरपुर से कांग्रेस विधायक बिजेंद्र चौधरी के अंगरक्षकों ने एक ट्रक ड्राइवर को केवल इसलिए मारा-पीटा, क्योंकि ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान विधायक के साथ चले रहे काफिले में शामिल एक गाड़ी से ट्रक की रगड़ हो गयी. इस काम में स्थानी पुलिस ने भी विधायक के अंगरक्षकों का ही साथ दिया. बिना गलती के ड्राइवर की पिटाई होता देख स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. तब जाकर मामला शांत हुआ. यह घटना भगवानपुर गोलंबर के पास की है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार के बेगूसराय से अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने ईंट-भट्ठा मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. यह घटना बाजोपुर गांव की है. मृतक की पहचान बाजोपुर गांव निवासी 45 वर्षीय राजेश झा उर्फ मनोज झा के रूप में हुई. ईंट-भट्ठा मालिक को अपराधियों ने उस वक्त गोली मारी, जब वे मंगलवार की रात में सो रहे थे. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. मंगलवार को एकेडमिक काउंसिल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी करते हुए पीयू कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कि पीयू छात्र संघ का मतदान 19 नवंबर को होगा. तीन साल बाद कैंपस में चुनाव की घोषणा हुई है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
दीपावली और छठ पूजा पर दिल्ली या मुंबई से पटना आना शरजाह, बैंकाक और सिंगापुर जाने से महंगा हो गया है. ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ होने के कारण लोग फ्लाइट का रूख कर रहे हैं लेकिन यहां भी फ्लाइट का किराया आसमान छू रहा है. ऐसे में यात्रियों को त्योहार पर अपने घर आने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)