25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 23 नवंबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.

आदित्य ठाकरे ने तेजस्वी यादव से की मुलाकात

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे बिहार पहुंचे हैं. यहां उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकत की. इस दौरान दोनों में बातचीत भी हुई. आदित्य ठाकरे के इस कार्यक्रम ने बिहार की राजनीति भी गरमा दी. विपक्षी पार्टी भाजपा इस मुलाकात को निशाने पर ले बैठी और ठाकरे के आगमन पर तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने प्रत्याशी नीलाभ के पक्ष में किया रोड शो

कुढ़नी उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. जैसे- जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे- वैसे सियासी पारा चढ़ते नजर आ रहा है. वहीं, बिहार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी ) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव में यहां का सर्व समाज वीआईपी के साथ है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट ने दिया निर्देश

पटना हाई कोर्ट ने पटना शहर के मुख्य नहर के बांध व चांट की जमीन पर अतिक्रमणकारियों द्वारा किये गए अवैध अतिक्रमण को लेकर दायर लोकहित याचिका पर आज बुधवार को सुनवाई की. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि हर हाल में सरकारी जमीन पर किये गए अतिक्रमण को हटाना होगा. हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल व न्यायाधीश पार्थ सारथी की खंडपीठ ने राज किशोर श्रीवास्तव द्वारा पटना में अतिक्रमण को लेकर दायर लोकहित याचिका पर सुनवाई करते हुए उक्त टिप्पणी की है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

मोतीहारी से इलाज कराने गयी युवती की कोलकाता में हत्या

मोतीहारी के मधुबन की एक युवती की गला काट कर कोलकाता में हत्या कर दी गयी है. पश्चिम बंगाल के राजधानी कोलकाता शहर में सियालदह फ्लाईओवर के नीचे एक झुग्गी से मधुबन के लड़की का गला काटा शव बरामद होने का मामला उजागर हुआ है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने सोमवार को शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. मृतका मधुबन के एक गांव की रहने वाली अंजलि कुमारी 18 वर्ष बतायी जा रही है. जो एक सप्ताह पहले ही कोलकाता गयी थी. जिसकी हत्या से सनसनी फैल गयी है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

मधेपुरा में शादी का भोज खाने से 200 लोग बीमार

मधेपुरा जिले के एक शादी समारोह में विषाक्त भोजन खाने से मंगलवार को लगभग 200 से अधिक लोग बीमार हो गये. सभी को मेडिकल कॉलेज समेत विभिन्न सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. रात से ही सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. धीरे-धीरे जब हालात बेकाबू होने लगे, तो लोग अस्पताल पहुंचकर भर्ती होने लगे. अचानक मरीजों की भीड़ से स्थिति चरमरा गयी (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

गोपालगंज के बरौली सीओ पर धांधली का आरोप

गोपालगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है. गोपालगंज के बरौली सीओ कृष्णकांत को भ्रष्टाचार के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी सीओ के खिलाफ दाखिल खारीज में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी किए जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थी. गिरफ्तार सीओ पर जमीन के म्यूटेशन के नाम पर बड़े पैमाने पर धांधली करने का आरोप है. पुलिस ने सीओ को कलेक्ट्रेट कैंपस से ही गिरफ्तार कर लिया. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

चोरों ने दुकान से उड़ाए लाखों की ज्वेलरी और नकदी

भोजपुर जिले में अपराधियों को हौसले बुलंद है. इन दिनों अपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. चरपोखरी थाना क्षेत्र में चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान से लाखों की ज्वेलरी गायब कर दिया है. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

सुशांत सिंह राजपूत के मुद्दे पर BJP हमलावर

सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मुद्दा एकबार फिर से गरमा गया है. इस बार भाजपा ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और शिवसेना नेता सह महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे की मुलाकात को मुद्दा बनाते हुए दोनों युवा नेताओं पर हमला बोला है. भाजपा की ओर से याद दिलाया गया है कि बिहार के सुशांत सिंह राजपूत की मौत के समय आदित्य ठाकरे व उनकी पार्टी व सरकार के अन्य शीर्ष नेताओं का कैसा बर्ताव रहा. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

तेजस्वी यादव से भ्रष्टाचार का गुर सीखने आ रहे आदित्य ठाकरे, सियासी मुलाकात पर भाजपा का तंज

 शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे और राजद नेता तेजस्वी यादव की मुलाकात से बिहार की सियासत में हलचल मच गयी है. भाजपा की ओर से एक के बाद एक हमले हो रहे हैं. बिहार भाजपा की ओर से तेजस्वी यादव पर जोरदार तंज किया गया है. पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने ठाकरे और तेजस्वी की इस मुलाक़ात को लेकर कहा कि आदित्य ठाकरे दरअसल तेजस्वी यादव से मिलकर भ्रष्टाचार का गुर सीखना चाहते हैं, इसलिए ये यहां आ रहे हैं. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

वैशाली में पेट्रोल टैंकर में भीषण विस्फोट

वैशाली जिले से एक बार फिर सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां पेट्रोल टैंकर फटने से 3 लोगों की मौत होने की सूचना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर बुधवार को पेट्रोल टैंकर फटने से 3 लोगों की घटनास्थल पर ही जान चली गयी. कई लोगों के घायल होने की भी बात कही जा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही गोरौल थाना पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. घटना गोरौल थाना क्षेत्र के गोढिया चौक और कटरमाला के पास की है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें