Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 24 नवंबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2022 6:00 PM
an image

पटना में नवजात की दुर्लभ सर्जरी

पटना के महावीर वात्सल्य अस्पताल में एक दिन के नवजात शिशु के हार्ट की सफलतापूर्वक स्टेंटिंग (दूरबीन विधि से स्टेंट लगाना) की गयी है. 17 नवंबर को पटना के एक अस्पताल में जन्मे शिशु का ऑक्सीजन लेबल काफी कम था और शरीर नीला पड़ रहा था. इसके बाद उसी रात बच्चे को महावीर वात्सल्य अस्पताल में इमरजेन्सी हालात में भर्ती कराया गया. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

बिहटा में कई राउंड गोलीबारी

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहटा में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान गोलीबारी होने की बात कही जा रही है. सोशल मीडिया पर विवाद के दौरान रायफल लिए लोगों की खेत में चहलकदमी का वीडियो भी वायरल हो रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस फायरिंग होने की घटना से इंकार कर रही है. यह घटना बिहटा थाना क्षेत्र के जोगीपुर और दरियापुर गांव की बतायी जा रही है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

लखीसराय में वांटेड नक्सली उपेंद्र बिंद गिरफ्तार

बिहार के लखीसराय में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक कुख्यात वांटेड नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसएसबी और एसटीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में कुख्यात उपेंद्र बिंद को गिरफ्तार कर लिया गया. खुफिया इनपुट के आधार पर गुरुवार सुबह ऑपरेशन को अंजाम दिया गया और सफलता हाथ लगी. इसे कई हार्डकोर नक्सलियों का करीबी बताया जाता है. साथ ही नक्सलियों को जरुरत के सामान पहुंचाने का काम गिरफ्तार नक्सली किया करता था. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

कैमूर में लगी भीषण आग, आठ घर जले

कैमूर के किशनपुर पंचायत स्थित पहाड़पुर बस्ती में बुधवार की देर रात आग की चपेट में चार परिवार का आठ घर जल गये. घर में रखी लाखों से अधिक संपत्ति भी कर राख हो गया. आग पर परिजनों तथा स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाया गया. जिसके कारण आसपास के अन्य घरों को जलने से बचाया जा सका. पीड़ित गृहस्वामी पैक्स अध्यक्ष शेखर यादव ने बताया कि हम सब अपने परिजनों के साथ शाम में दरवाजे पर बैठकर बातचीत कर रहे थे. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

बिहार में CSP केंद्र से लाखों की लूट

मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है. अपराधियों ने एक सीएसपी कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने सीएसपी केंद्र में रखे करीब दो लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. दिनदहाड़े लूट और हत्या की घटना से लोग दहशत में है. घटना के विरोध में सैकड़ों लोगों ने सड़क पर आगजनी कर NH को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना सकरा थाना क्षेत्र के रामनगर की बतायी जा रही है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

RJD सुप्रीमो लालू यादव शुक्रवार को जाएंगे सिंगापुर

राजद सुप्रीमो लालू यादव काफी समय से किडनी की समस्या जूझ रहे हैं. अब उनका किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर में होना है. लालू यादव शुक्रवार को सिंगापुर जा सकते हैं. अभी वो दिल्ली में हैं. उनके साथ सिंगापुर राबड़ी देवी और मीसा भारती भी जाएंगी. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

मोहन भागवत 28 को आयेंगे दरभंगा

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत दो सप्ताह के अंदर दूसरी बार बिहार आ रहे हैं. पिछले छह माह में यह उनकी तीसरी बिहार यात्रा है. जून में वो मधुबनी आये थे और छह माह बाद यह उनका दूसरा मिथिला प्रवास होगा. पिछले सप्ताह वो बक्सर आये थे. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 28 नवंबर को मिथिला प्रवास पर रहेंगे. वो दरभंगा और मधुबनी में संघ से जुड़े कुछ खास कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दौरान वो दरभंगा राज परिवार के अतिथि होंगे और कामेश्वर नगर स्थित रामबाग पैलेस परिसर में रहेंगे. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

पटना में बाइक सवार अपराधियों ने लूट लिए दो किलो सोना

बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने दो किलो सोना समेत ढाई लाख रुपये लूट लिए है. यह घटना गुरुवार की सुबह बिहटा के कन्हौली बाजार की है. आभूषण व्‍यवसायी जितेंद्र गुप्‍ता गुरुवार की सुबह दुकान खोल रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधी पहुंचे और करीब दो किलो सोना और ढाई लाख रुपये नकदी लूट लिए.  (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

बेगूसराय में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला

बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने ईंट पत्थर से हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. यह घटना बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राज मोहल्ला वार्ड नंबर 8 की है. उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि शराब और ताड़ी की बिक्री की जाती है. इसी सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और डोरा पासवान और प्रेम कुमार को ताड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

बिहार में नये दारोगा को 30 नवंबर तक देना होगा योगदान

बिहार में नवनियुक्त दारोगा को 30 नवंबर तक किसी हाल में योगदान देना होगा. 30 नवंबर तक योगदान नहीं देनेवाले नवनियुक्त दारोगाओं की नियुक्ति रद्द मानी जायेगी. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद अब बिहार में जल्द ही बिहार पुलिस में नयी बहाली प्रक्रिया शुरू होनेवाली है. पुलिस मुख्यालय ने दारोगा, सिपाही समेत अन्य पदों पर बहाली को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Exit mobile version