Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 24 अक्टूबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2022 6:05 PM

Tejashwi Yadav ने फिर कहा महागठबंधन में सब कुछ ठीक

Tejashwi Yadav सोमवार को जहानाबाद के नौरू गांव में आयोजित मुन्द्रिका सिंह यादव की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए. वहां कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी शामिल हुए. वहां एक पत्रकार ने तेजस्वी से सवाल किया कि जीतन राम मांझी आपके साथ बैठे हैं, कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था कि अगर नीतीश कुमार देशहीत में भाजपा में फिर से जाते हैं तो हम उसके साथ है. इसका क्या मतलब है. इसपर तेजस्वी यादव ने साफ किया कि महागठबंधन में सब कुछ सही है. किसी भी तरह की परेशानी नहीं है. महागठबंधन ने उल्टा भाजपा को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि जीतनराम मांझी हमारे अभिभावक हैं, हम उनके नेतृत्व में साथ आगे बढ़ रहे हैं. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

विश्वविद्यालय में छुट्टी के कारण शुरू हुआ डिजिटल प्रचार

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ का चुनाव 19 नवंबर को होना है. ऐसे में चुनाव को लेकर छात्र संघ ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रत्याशी जीतने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. लेकिन 23 अक्तूबर से एक नवंबर तक दीपावली व छठ की छुट्टी होने से छात्र संगठनों की परेशानी बढ़ गयी है. हॉस्टल खाली होने से वोटरों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. इस कारण छात्र संगठन अलग-अलग हॉस्टल के स्टूडेंट्स से संपर्क कर डिजिटल चुनाव प्रचार में लग गये हैं (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

मुंगेर में मनाई गई बिहार की सबसे बड़ी दिवाली

प्रकाश पर्व दिवाली के मौके पर जहां एक ओर रविवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में 37 घाटों पर 15 लाख से भी अधिक दीप जलाए गयें वहीं दूसरी तरफ बिहार के मुंगेर जिले के कल्याणपुर में भी एक अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां दिवाली से एक दिन पहले रविवार को एक साथ 6 लाख दीप जलाए गए. एक साथ छह लाख दिए जलने के साथ ही यहां राज्य की सबसे बड़ी दिवाली का रिकार्ड बना दिया गया. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

मोकामा उपचुनाव में नकली नोट खपाने की थी तैयारी

बिहार में विधानसभा के दो सीट गोपालगंज और मोकामा में उप चुनाव होना है. वहीं चुनाव से पहले बिहार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. लखीसराय में पुलिस ने चुनाव से पहले बड़ी संख्या में नकली नोटों का जखीरा पकड़ा है. पुलिस ने लखीसराय में एक महिला समेत चार लोगों को जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा जो नकली नोट जब्त किए गए हैं वो करीब 29 लाख रुपये के बताए जा रहे हैं. इसके साथ ही यह बात भी सामने या रही है कि इन जाली नोटों को मोकामा के उप चुनाव में खपाने की साजिश चल रही थी (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

छठ पर बिहार आने वाली ट्रेनों की स्थिति भयावह

दीपावली और लोक आस्था का महापर्व छठ पर बिहार आने वाले यात्रियों की भीड़ ट्रेनों में अचानक बढ़ गयी है. बिहार से बाहर रहने वाले लोग किसी भी हाल में अपना घर पहुंचना चाह रहे हैं. दिल्ली, गुजरात, मुंबई, पंजाब यहां तक की बंगाल से आने वाली लगभग सभी ट्रेनों में सीट फुल है. इन सब के बीच सूरत के उधना स्टेशन से जो तस्वीरें सामने आयी है. वह कोरोना काल के दिनों की याद दिला रही है.तस्वीर में देखा जा सकता है कि बिहार के लिए रवाना होने वाली अंत्योदय अनारक्षित और ताप्ती गंगा सुपरफास्ट ट्रेन में चढ़ने के लिए मारामारी कर रहे हैं. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

रेलवे चलाएगी 10 और स्पेशल ट्रेनें

दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर अब बिहार आने वाले लोगों को थोड़ी सहूलियत होगी. भारतीय रेल ने त्योहारों पर बिहार आने वाले यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कुछ नई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया है. इन 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पहले से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए चल रही स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त होगा. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

भागलपुर में सिर दर्द से परेशान किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

बिहार की भागलपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक 17 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक लड़की की पहचान सीढ़ी घट कठलबारी निवासी सैलेंद्र यादव की बेटी कोमल के रूप में हुई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि कोमल 11वीं की छात्रा थी. हाल ही में उसने मैट्रिक पास कर कॉलेज में दाखिला लिया था. कोमल ने खुद को कमरे में अकेले बंदकर फांसी लगायी थी. घटना के रविवार की शाम चार बजे की है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

पटना में हाइ अलर्ट पर रहेंगे सभी सरकारी अस्पताल

दीवाली में किसी भी अनहोनी से निबटने के लिए शहर के सरकारी अस्पताल तैयार हैं. खासकर स्वास्थ्य विभाग ने पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल व राजवंशी नगर अस्पताल को हाइ अलर्ट रखा है. इन अस्पतालों में बेड आरक्षित कर दिये गये हैं. एहतियातन डॉक्टर पारा मेडिकल स्टाफ की टीमें मुस्तैद कर दी गयी हैं. पटाखे से झुलसे मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. आखों से जुड़ी परेशानी के इलाज की भी व्यवस्था की गयी है. इमरजेंसी की सुविधाओं को और दुरुस्त कर दिया गया है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

बिहार के MLC केदारनाथ पांडेय का दिल्ली में निधन

बिहार विधान परिषद में वरीय सदस्यों में से एक केदारनाथ पांडेय का सोमवार की सुबह दिल्ली में निधन हो गया. सीपीआई एमएलसी केदारनाथ पांडेय आज सुबह 4:00 बजे दिल्ली के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. पिछले दिनों ब्रेन हेमरेज के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. केदारनाथ पांडेय के पास बिहार में सबसे अधिक समय तक एमएलसी बने रहने का रिकॉर्ड है (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

किशनगंज में कलयुगी पोते ने ले ली दादा की जान

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज थान क्षेत्र के मानिकपुर गांव में एक पोते ने अपने दादा की जान ले ली वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि दादा ने उसे जुए खेलने के लिए पैसे नहीं दिए.आरोपी पोता अपने दादा से रुपये की मांग कर रहा था लेकिन जब दादा ने रुपये देने से इनकार किया तो पोते ने बेरहमी से दादा की हत्या कर दी. घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Next Article

Exit mobile version