Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 25 अक्टूबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2022 6:02 PM

पटना में सूर्यग्रहण के कारण छाया अंधेरा

पटना में सूर्यग्रहण दिखना शुरू हो गया है. बड़ी संख्या में लोग सूर्यग्रहण देखने के लिए अपने घरों की छत पर खड़े हैं. सूर्यग्रहण के कारण शाम में अचानक से अंधेरा हो गया. पटना में सूर्य ग्रहण शाम 4.42 से सूर्य ग्रहण दिखना शुरू हुआ. शाम 5 बजकर 11 मिनट पर सूर्य ग्रहण का मध्य हुआ और शाम 5 बजकर 13 मिनट पर पटना में सूर्यास्त हो गया. ऐसे में शेष अवधि का ग्रहण सूर्यअस्त के कारण पटना के लोगों को दिखायी नहीं दे सका. इस दौरान पटना के सभी मंदिरों के कपाट बंद रहे. ग्रहण खत्म होने के बाद मंदिर में साफ-सफाई का दौर जारी है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

मंगल पांडे बिहार से बनाए गए भाजपा के इकलौते स्टार प्रचारक

बिहार में भाजपा भले ही सत्ता से बाहर हो गई हो लेकिन राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा नेता मंगल पाण्डेय के लिए सब कुछ अच्छा हो रहा है. बिहार सरकार से भाजपा के बाहर होने के बाद से बीजेपी ने मंगल पांडे को पहले पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी देते हुए उन्हें वहां का प्रभारी बनाया और अब उन्हें हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक की सूची में रखा गया है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

JDU ने ‍BJP और RSS पर किया तीखा हमला

JDU ने BJP और RSS पर बार फिर से तीखा हमला किया है. पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कार्यकर्ताओं के द्वारा एक पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में लिखा गया है कि भाजपा और आरएसएस देश को दीमक की तरह खोखला कर रही है. पोस्टर में सबसे उपर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के साथ अन्य मंत्रियों की फोटो लगी है. इसके नीचे लिखा है कि बीजेपी जोड़ आरएसएस ‘बेच कर जाएंगे पूरी राष्ट्रीय सरकारी संपत्तियां’. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

भारतीय सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करते पोलैंड का नागरिक गिरफ्तार

नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करने का प्रयास करते एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास एचपी नंबर की बाइक भी मिली है. उसके बाइक संख्या एचपी 34 डी 2315 को भी जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति पोलैंड का रहने वाला है. वह बिना वैध वीजा के नेपाल में लगभग एक पखवाड़े से घूम रहा था. उसे भारत में प्रवेश करने के दौरान पकड़ा गया. उससे आवश्यक पूछताछ के बाद अग्रेतर कार्रवाई के लिए उसे नेपाल इमिग्रेशन के काठमांडु हेडक्वार्टर भेज दिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Bihar के गोपालगंज में बाघ की बात निकली अफवाह

Bihar के गोपालगंज में बाघ देखे जाने की बात पूरी तरह से अफवाह निकली. बाध की जांच करने के लिए गयी वन विभाग की टीम ने इस बात की पुष्टि की है. दरअसल, बिहार के गोपालगंज जिले में बैकुंठपुर प्रखंड के फैजुल्लापुर गांव के पास गंडक नदी के किनारे ग्रामीणों ने बाध दिखने की बात कही थी. लोगों ने इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने वन विभाग के सूचना दी. इसके बाद रेस्क्यू के लिए दो टीम भेजी गयी. टीम ने करीब दो दिनों तक बाघ की तलाश की. इसमें उन्हें दुर्लभ बिल्ली फिशिंग कैट के होने की जानकारी मिली. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

मोतिहारी के फूड फैक्ट्री में लगी भीषण आग

मोतिहारी शहर में एक फूड फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी है. इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के अवधेश चौक स्थित ब्याहुत फूड फैक्ट्री में सोमवार की रात आग लग गयी. इस अगलगी में अब तक लाखों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. अगलगी की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ये आग लगी है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

सासाराम में जुआ खेलने के दौरान मारपीट के बाद फायरिंग

सासाराम: जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. जुआ खेलने के दौरान मारपीट और फायरिंग का मामला सामने आया है. इस घटना में लगभग छह लोग घायल हो गए. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली भी लगी है. घटना के बाद क्षेत्र में अफरा- तफरी का माहौल हो गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

बिहार में दीवाली की रात दो प्रेमी जोड़ों की हत्या

Honor Killing के दो मामले बिहार में सामने आए हैं. एक मामला बेगूसराय का है. इसमें दीवाली की रात युवक और युवती की हत्या करके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है. जबकि दूसरा मामला शिवहर का है. यहां नयागांव लच्छू टोला के पास एक 19 वर्षीय लड़की का शव मिला था. शिवहर पुलिस को मामले की जांच में पता चला कि पिता और भाई के द्वारा लड़की की हत्या की गयी है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

बिहार आने के लिए ट्रेन के बाद अब बसों में भी नहीं मिल रहा टिकट

दिवाली पर अपने घर आ कर त्योहार मनाने की चाहत रखने वाले कई लोग इस बार टिकट उपलब्ध नहीं होने के कारण बिहार अपने घर नहीं आ सके. लेकिन अब वो छठ महापर्व अपने परिवार के साथ अपने घर पर मनाना चाह रहे हैं. लेकिन इस बार छठ में भी लोगों का घर आना मुश्किल दिख रहा है. दिल्ली एवं अन्य बड़े शहरों से बिहार आने के लिए ट्रेनों में तो नो रूम हो ही चुका है. अब बसों में भी टिकट उपलब्ध नहीं है. वहीं अगर बात करें फ्लाइट की तो उसकी टिकट ही इतनी महंगी है कि लोग उसे खरीदने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम करता छठ पर्व

बिहार के सबसे बड़े पर्व छठ पूजा की बात ही निराली है. छठ में जैसी एकता दिखती है वैसी शायद ही किसी और पर्व में मिलती है. सूर्य की उपासना का यह महापर्व सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम करता है. पर्व के दौरान छठ घाट और उससे पहले बाजार में भी लोगों के बीच स्नेह और एकता देखने को मिलती है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Next Article

Exit mobile version