28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 26 अक्टूबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.

बिहार में भयावह हो गया डेंगू का डंक

मौसम में बदलाव के साथ शहर में डेंगू के मामले बहुत तेजी से बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. यही नहीं इस बार डेंगू के नये-नये तरह के केस आने की वजह से लोगों की चिंता और भी ज्यादा बढ़ गयी है. वहीं जिले में इस सीजन में एडीज मच्छरों के साथ ही क्यूलेक्स (मादा) मच्छर भी एक्टिव हो गये हैं. पीएमसीएच के मायक्रोबॉलोजी विभाग में आये सैंपल की जांच में क्यूलेक्स मच्छर के काटने से डेंगू होने की पुष्टि की गयी है. लैब के जांच में पता चला है कि अब तक करीब 1600 से अधिक डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

शिक्षा विभाग देगा दो लाख लोगों को नौकरी

बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने दावा किया है कि महागठबंधन सरकार बिहार में जितने भी रोजगार देगी, उसमें 25 फीसदी(1/4 भाग) नौकरियां अकेले शिक्षा विभाग देगा. शिक्षकों के करीब दो लाख से अधिक पदों पर बहाली होगी. उन्होंने दावा किया कि विभाग में कुछ कमियां हैं,उन्हें सुधारा जा रहा है. अगले पांच से छह माह में प्रदेश में एक नयी शिक्षा व्यवस्था प्रभावी की जायेगी. महागठबंधन सरकार इस दिशा में कुछ बड़े कदम उठाने जा रही है. शिक्षा मंत्री ने यह बातें सोमवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कही हैं. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

रोहतास में लगेगा इथेनॉल प्लांट

हाल ही में हुई 42 वीं निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक में खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में 411.41 करोड़ के निवेश प्रस्ताव आये हैं. इनमें चेनारी राेहतास में इथेनॉल प्लांट की स्थापना की जानी है. इथेनॉल प्लांट में 372 करोड़ से अधिक का निवेश प्रस्तावित है. उद्योग विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही में हुई बैठक में कुल 499 करोड़ के 51 निवेश प्रस्तावों को फर्स्ट क्लियरेंस दिया गया है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

रेलवे ने शुरू की 124 पूजा स्पेशल ट्रेन

छठ महापर्व के दौरान देश के विभिन्न शहरों से बिहार आने एवं छठ महापर्व के उपरांत वापसी यात्रा हेतु यात्रियों की सुविधा के लिए 124 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि पटना/दानापुर/पाटलिपुत्र/गया के लिए 50, दरभंगा/सहरसा/सीतामढ़ी/रक्सौल तक आने-जाने के लिए 34 व पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से 24 पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

RJD को जिताने की अपील करेंगे मुकेश सहनी

बिहार के गोपालगंज और मोकामा में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में विकासशील इंसान पार्टी ने अपना समर्थन पहले ही महागठबंधन को देने का ऐलान कर दिया है. इसी के बाद अब वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बुधवार को कहा कि हमारी पार्टी वीआईपी घर-घर तक भाजपा को हराने का संदेश पहुंचाएगी और लोगों को राजद के पक्ष में वोट देने की अपील करेगी. उन्होंने कहा कि बताया कि इन दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की तरफ से एक संदेश पत्र भेजा जा रहा है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

आवास मिलने के बाद गदगद नजर आए विधायक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को वीरचंद पटेल पथ स्थित के पास बने रहे विधायकों के आवास का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम ने आज 11 विधायकों को उनके आवीस की चाबी सौंप दी. आवास मिलने के बाद विधायक काफी गदगद नजर आए. जिन माननीयों को आवास मिला उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर सराहना करते हुए धन्यवाद कहा. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

प्रशांत किशोर ने राज्य सरकार पर किया बड़ा हमला

जन सुराज पदयात्रा के दौरान सामने आई समस्याओं का ज़िक्र करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जब पदयात्रा गांवों से गुजर रही है तो उन्हें ज्यादातर महिलायें, बच्चे और बुजुर्ग ही गांवों में मिलते हैं. यह साफ़ दिखता है कि पलायन ने विकराल रूप ले लिया है. गांवों के 70 प्रतिशत युवा रोज़ी-रोटी के लिए बाहर जा चुके हैं. शिक्षा व्यवस्था का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है, स्कूल की बिल्डिंग, शिक्षक और छात्र तीनों का समायोजन कहीं देखने को नहीं मिलता है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

सासाराम में 5 लोगों की संदिग्ध हालात में मौत

सासाराम के करगहर थाना क्षेत्र में बीते 24 घंटे के भीतर 5 लोगों की संदिग्ध मौत हो गयी है. मरनेवालों में दो युवक सगे भाई बताये जा रहे हैं. इस घटना के बाद इलाके में दहशत है. परिवारों में मातम छाया हुआ है. पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. अब तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

कौन बनेगा बिहार का अगला डीजीपी

बिहार के वर्तमान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजीव कुमार सिंघल का विस्तारित कार्यकाल 19 दिसंबर, 2022 को समाप्त हो रहा है. मुख्य न्यायाधीश के नाम पर फर्जी कॉल प्रकरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान के बाद यह साफ हो गया है कि उनको अब सेवा विस्तार नहीं मिलने जा रहा. उनका कार्यकाल मात्र दो महीने ही शेष होने की वजह से नये डीजीपी की तलाश शुरू हो गयी है. एसके सिंघल के रिटायरमेंट के बाद बिहार में डीजी रैंक के 11 अफसर बचेंगे, जिनके बीच से नये डीजीपी का चुनाव होगा. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

पति के घर बेचने की खबर सुन पत्नी ने जहर खाकर जान दी

बांका जिला के बांका थाना क्षेत्र स्थित मुरली छत्रपाल गांव के रहने वाले अरविंद यादव की पत्नी रिंकू देवी ने रविवार शाम जहर खा लिया था. पहले उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां से उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए डाॅक्टरों ने मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के क्रम में सोमवार सुबह महिला की मौत हो गयी. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें