Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 27 नवंबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2022 5:58 PM
an image

राजगीर में अवतरित हुईं गंगा, CM नीतीश ने किया उद्घाटन

राजगीर में गंगा जल आपूर्ति योजना का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. उनके साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा भी मौजूद थे. कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए लोकगीत गायिका मैथिली ठाकुर को बुलाया गया है. अपनी गायकी से मैथिली ठाकुर ने समां बांध दिया. लोग मैथिली के गीतों का आनंद लेते नजर आए. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

बिहटा रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट कटाने को लेकर हुआ विवाद

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. दानापुर रेलवे मंडल के बिहटा रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट कटाने को लेकर अपराधियों ने जमकर फायरिंग की है. बिहटा रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर दबंगों की दबंगई देखने को मिली है. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है. घायल व्यक्ति को गोली लगी है या मारपीट में चोट लगी है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

बगहा में डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान चार मरीजों का निकाला गर्भाशय

बिहार के बगहा में एक बार फिर से मरीजों का गर्भाशय निकालने का मामला सामने आया है. पश्चिम चंपारण जिला के भैरोगंज के एक झोला छाप डॉक्टर ने चार महिलाओं का गर्भाशय निकाल लिया और फिर मौके से फरार हो गया. प्रशासन द्वारा इस अवैध क्लिनिक को सील तो कर दिया गया है. लेकिन एक ही जिले में एक महीने के अंदर इस तरह की दो घटनाएं कई सवाल खड़े करती हैं. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

बेतिया के दुर्गाबाग में बाइक सवार दो अपराधियों ने युवक को मारी गोली

बेतिया नगर के दुर्गाबाग पोखरा के समीप गोली लगने से एक युवक जख्मी हो गया. युवक का आरोप है कि वह रविवार को जब रोड पर टहल रहा था, उसी दौरान बाइक पर सवार युवकों ने उसे गोली मार दी. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक देशी पिस्तौल बरामद किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इधर, जख्मी युवक के कमर के नीचे दोहिने जांघ के उपर गोली फंसा होना बताया गया है. जिससे उसे रेफर कर दिया गया है. जख्मी युवक पिउनीबाग में रहनेवाले भरत पटेल का पुत्र कबीर पटेल उर्फ राजा बताया गया है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

मोहन भागवत ने शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

सारण जिले के दिघवारा में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है और जल्द ही महाशक्ति बनेगा. उन्होंने कहा कि रूस व अमेरिका जैसे देशों ने महाशक्ति बनकर डंडे का प्रयोग किया. रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है. लेकिन भारत अपनी मेधा व क्षमता की बदौलत विश्वगुरु बनने की राह पर है. उन्होंने कहा कि हमारे समाज, सभ्यता व संस्कृति की विश्व में अलग पहचान है और इसलिए देश का वैभव अमर है. तरक्की के साथ भारत अजेय बनेगा. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

मुजफ्फरपुर में मछली कारोबारी की बरहमी से हत्या

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बदमाशों ने एक मछली व्यवसायी की बेरहमी से हत्या कर दी. जबकि उसके चार साल के बेटे को लापता कर दिया है. घटना के सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है. मृतक की पहचान हथौड़ी थाना के ठीकही गांव निवासी मिथिलेश सहनी के रूप में हुई है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

सहरसा की लक्ष्मी ने माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पर फहराया तिरंगा

प्रतिभा के धनी बिहार के लोगों ने कई क्षेत्रों में अपना परचम लहराया है. इसी क्रम में अब सहरसा जिले के कहरा प्रखंड अंतर्गत बनगांव की एक बेटी ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. स्व विनोद झा व माता सरिता देवी की बेटी लक्ष्मी ने नेपाल स्थित काला पत्थर पिक व माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप पर तिरंगा लहराया. लक्ष्मी ऐसा करने वाली बिहार की पहली बेटी बनी हैं. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

शराब कारोबारियों को पकड़ने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर हमला

बिहार में शराबबंदी को लेकर जनता और प्रशासन दोनों लापरवाह हो गये हैं. पटना के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के रानीतलाब थाना क्षेत्र के राजीपुर गांव में शराब की अवैध खपत पकड़ने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर रविवार को ग्रामीणों ने हमला कर दिया है. इस हमले में उत्पाद विभाग के एसआई अनिल कुमार सहित कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गये है. स्थानीय पुलिस की टीम मौके पहुंच गयी है. पूरे गांव में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

नशा-मुक्ति के लिए सात हजार से अधिक लोगों ने लगायी दौड़

आम जनता में नशा-मुक्ति के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा आयोजित पटना हाफ मैराथन रविवार को अहले सुबह चार बजे से गांधी मैदान गेट नंबर एक से शुरू हुई. इसमें ओलिंपिक एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज जैसे कई नामचीन खिलाड़ी समेत सात हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

बिहार में लोहे के पुल के बाद अब पटना में मोबाइल टावर की चोरी

बिहार में चोर आजकल नये नये कारनामे अपने नाम दर्ज कर रहे हैं. कहीं पूरा का पूरा लोहे का पुल चोरी कर लेते हैं तो कहीं पूरा मोबाइल टावर ही खोल ले जाते हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाने के यारपुर राजपुताना इलाके में एक मोबाइल टावर की चोरी का मामला सामने आया है. टावर घर की छत पर लगा था और कंपनी के कर्मी बन कर आये चोरों ने उसे खोल लिया और निकल गये. मोबाइल टावर की कीमत करीब 19 लाख बतायी जा रही है. इस संबंध में मोबाइल टावर के कर्मी ने अज्ञात के खिलाफ में गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज करा दिया है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Exit mobile version