13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 3 नवंबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.

CM नीतीश बोले-शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन पर बनेगा स्कूल

महागठबंधन सरकार रोजगार को लेकर सक्रिय दिख रही हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज उर्दू अनुवादक एवं अन्य उर्दू कर्मियों का नियुक्ति पत्र दिए. इसके लिए वितरण समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन पर स्कूल बनेगा. हर जिले में वक्फ बोर्ड की जमीन पर 10+2 स्कूल बनेगा. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

सूरजभान सिंह ने चिराग पासवान को बताया पूरे देश के दलितों का लीडर

 बिहार के सियासी गलियारे से इस समय बड़ी खबर सामने आयी है. बिहार उपचुनाव के मतदान के बीच अब एक सियासी बयान ने राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज कर दी है. लोजपा में टूट के बाद बागी होकर पशुपति पारस के खेमें में मजबूत भूमिका निभाने वाले पूर्व सांसद बाहुबली सूरजभान सिंह (Surajbhan Singh) ने बड़ा बयान दिया है. सूरजभान सिंह ने चिराग पासवान (Chirag Paswan) की तारीफ जमकर की और देश का बड़ा नेता बताया है (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

भागलपुर में बंद घर के अंदर खून से लथपथ मिला महादलित परिवार

बिहार के भागलपुर जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है. बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा गांव में एक महादलित परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल मिले. इनमें एक व्यक्ति को मृत पाया गया है. जबकि अन्य चार लोगों की हालत नाजुक है. जख्मी में दो मासूम व एक महिला भी शामिल है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

वकील साहेब ने सुनवाई के दौरान जज पर तान दी पिस्तौल

Bihar के मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय में बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक केस की पैरवी में अधिवक्ता पंकज कुमार दास उर्फ पंकज कुमार महंथ एडीजे 12 डीके प्रधान के इजलास पर लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर पहुंच गये. इसके बाद एडीजे 12 ने अपने सुरक्षा गार्ड को बुलाकर अधिवक्ता को हिरासत में लेने को कहा. इसके बाद कोर्ट परिसर में हंगामा हो गया (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

बेपटरी हुई मालगाड़ी का मलबा हटाने में जुटे रेलकर्मी की मौत

बिहार के गया जिले में पिछले दिनों गुरपा स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के अधिकतर डिब्बे बेपटरी हो गये थे. इस दुर्घटना के बाद मालगाड़ी का मलबा हटाने में जुटे रेलवे कर्मी की मौत की सूचना सामने आयी है. बताया जा रहा है कि मलबा हटाने के दौरा ही क्रेन से दबकर कर्मी की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान धनबाद लोको शेड के रंजीत कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

मोकामा में वोटिंग से ठीक पहले मतदान कर्मी की मौत

बिहार उपचुनाव 2022 का मतदान गुरुवार को शुरु हो गया है. इस बीच मोकामा से एक दुखद सूचना आयी है जहां एक मतदानकर्मी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान धनरूआ थाना इलाके के बड़की धमौल गांव निवासी के संजय कुमार (55) के रूप में हुई है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

बिहार के पुलिस थानों में अब दब नहीं पायेगा वारंट

पुलिस थाने में लंबित वारंट की ट्रैकिंग की जायेगी. अब इसे दबा कर रखना या किसी की गिरफ्तारी को रोके रखना पुलिस के लिए आसान नहीं होगा. पुलिस मुख्यालय वारंट की ट्रैकिंग के लिए सीआइडी को जिम्मा सौंपने जा रहा है. पुलिसिंग को पीपुल्स फ्रेंडली बनाने के लिए वारंट ट्रैकिंग को राज्य स्तर पर लागू किया जा रहा है. अपर पुलिस महानिदेशक सीआइडी जितेंद्र कुमार को इसका प्रस्ताव तैयार कराने का जिम्मा मिला है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

पटना में 24 घंटे में मिले 177 नए डेंगू के मरीज

पटना में सोमवार को डेंगू के महज 59 मरीज मिलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन मंगलवार व बुधवार को एक बार फिर जिले में डेंगू के केस बढ़ गये. मंगलवार को जहां 111 नये मरीज मिले, वहीं बुधवार को यह संख्या 177 तक पहुंच गयी. इनमें सबसे अधिक पीएमसीएच में 34, एनएमसीएच में 40 और आइजीआइएमएस में 16 नये मरीज चिह्नित किये गये.  (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

कार्तिक पूर्णिमा के दिन लगेगा खग्रास चंद्रग्रहण

कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा के दिन आठ नवंबर को भरणी नक्षत्र व मेष राशि में इस वर्ष का दूसरा व अंतिम खग्रास चंद्रग्रहण लगेगा. स्नान-दान की यह पूर्णिमा सर्वार्थ सिद्धि योग में मनायी जायेगी. यह चंद्रग्रहण मेष राशि व भरणी नक्षत्र में होने से ग्रहण का ज्यादा प्रभाव इसी राशि और नक्षत्र में जन्म लेने वाले जातकों पर पड़ेगा. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक चंद्रग्रहण में गंगा स्नान से एक हजार वाजस्नेय यज्ञ के समान पुण्यफल की प्राप्ति होती है. इसीलिए ग्रहण के बाद गंगाजल से स्नान व घरों में इसका छिड़काव किया जाता है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

नेपाल सीमा पर फर्जी वीजा के साथ पाकिस्तानी महिला गिरफ्तार

भारत -नेपाल सीमा के गलगलिया बॉर्डर पर पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त रूप से एक संदिग्ध पाकिस्तानी मूल की अमेरिकन महिला को हिरासत में लिया है. महिला दरअसल भारतीय सीमा से नेपाल बिना वैध दस्तावेज के पार करने की कोशिश कर रही थी. इस दौरान उसे पकड़ लिया गया. पकड़ायी महिला फरीदा मल्लिक अमेरिका के कैलीफोरनिया की रहने वाली है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें