Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 30 नवंबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें
Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.
बिहार के दागी अफसरों को नीतीश सरकार ने किया बर्खास्त
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई दागी अफसरों पर गाज गिरी है. सीएम ने कई अधिकारियों को अलग-अलग मामलों में दागी पाए जाने के बाद अब सेवा से ही बर्खास्त करने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस सूची में डॉक्टर, कर उपायुक्त वगैरह भी शामिल हैं. जबकि एक अधिकारी जो सरकारी कार्यक्रम में शराब पीकर गैर महिला संग कमरे में धराए थे, उनकी भी सेवा समाप्त की गयी है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
जीतन राम माझी ने Palm Wine को बताया नेचुरल जूस
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी ने एक बार फिर बिहार सरकार की मद्य नीति पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि ताड़ी एक नेचुरल जूस है. ताड़ी को बैन करने का सवाल ही नहीं उठना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वभाव की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ज़िद्दी हैं. वे जो करने की ठान लेते हैं, उसके लिए वे उतारू हो जाते हैं. न कुछ देखते हैं, न किसी की सुनते हैं. नीतीश कुमार को इससे कोई मतलब है कि उनकी जिद का परिणाम क्या होगा. इसी प्रक्रिया में पूरी समस्या झूल रही है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
अति पिछड़ा आयोग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने किया बिहार सरकार से जवाब तलब
बिहार में नगर निकाय चुनाव पर एक बार फिर बड़ा ग्रहण लग गया है. नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों को आरक्षण के लिए रिपोर्ट तैयार करने वाले बिहार राज्य अति पिछड़ा वर्ग आयोग पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है. ऐसे में नगर निकाय चुनाव में फिर पेंच फंस गया है. इस संबंध में भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक ट्वीट की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट ने अति पिछड़ा आयोग को डेडिकेटेड कमीशन पर रोक लगा दी है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
अरवल में दबंग ने आधी रात को घर में लगायी आग
अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के परासी चकिया गांव में सोमवार की रात अगलगी में झुलसने से मां की की मौत हो गयी और तीन वर्षीया बेटी व ननद गंभीर है. मृतक में संजीत पासवान की पत्नी सुमन देवी (30 वर्ष) है. इस मामले में परासी थाने में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने गांव के ही नंदकुमार को गिरफ्तार किया है. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी अब प्रतिक्रिया सामने आ गयी है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार के छात्र की कोलकाता के हॉस्टल में संदिग्ध मौत
कोलकाता में उत्तर 24 परगना के बरानगर के बनहुगली स्थित भारतीय राष्ट्रीय दिव्यांग संस्थान (एनआईएलडी) के छात्रावास में बिहार के जमुई निवासी छात्र प्रियरंजन सिंह की संदिग्ध मौत अब पहेली बनी हुई है. हॉस्टल के कमरे में प्रियरंजन का शव फंदे से लटके हालत में पाया गया था. मृतक छात्र के परिजनों ने रैगिंग का शिकार होने की आशंका जताई है और बंगाल पुलिस पर भेदभाव का आरोप लगाया है. परिजन निष्पक्ष जांच की मांग लेकर जमुई में सड़क पर धरना देने बैठ गये (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर
मुजफ्फरपुर से एक एक खौफनाक खबर सामने आयी है, यहां बुधवार की सुबह एक घर में पति-पत्नी की लाश बरामद हुई है. वहीं इस घटना के बाद दोनों का शव घर में ही छोड़कर बेटा मौके से फरार हो गया है. ऐसे में लोगों का कहना है कि बेटे ने ही अपने माता-पिता की हत्या कर दी है. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपना कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डबल मर्डर की इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. यह घटना जिले के गोपीघनवत गांव की है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बेगूसराय में चोरों का आतंक
बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने देर रात चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. नगर थाना से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित टूडे मार्केट में मोबाइल और घड़ी की बड़ी दुकान सिटी टाइम सेंटर का ताला काटकर नगद सहित 65 लाख से अधिक के सामानों की चोरी कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस दुकान एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद बदमाशों की पहचान में जुटी हुई है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहार में मिली एक करोड़ रुपये में बिकने वाली छिपकली
बिहार के पूर्णिया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. पूर्णिया में एक ऐसी छिपकली (chipkali) मिली है, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये बतायी जा रही है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस छिपकली (chipkali) की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है. इस छिपकली को टोकाय गेयको के नाम से जाना जाता है. इस छिपकली के साथ पूर्णिया पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है. छिपकली (chipkali) को तस्करी के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस छिपकली को दवा की दुकान से बरामद किया है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
मुखिया को मौत के घाट उतारने वाली नक्सली गिरफ्तार
मुंगेर पुलिस एवं एसटीएफ जमालपुर ने मंगलवार को हार्डकोर नक्सली कारी देवी को गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी मंगलवार को लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के गोरैया-सखौल जंगल से की गयी. कारी पहाड़ की तराई में बसे न्यू पैसरा की रहने वाली है. वह आजीमगंज पंचायत के मुखिया परमानंद टुडू हत्याकांड की आरोपित है. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बिहटा की दो स्टील फैक्ट्रियों में इनकम टैक्स की छापेमारी
राजधानी पटना में इनकम टैक्स की टीम ने एकबार फिर बड़ी कार्रवाई की है. पटना के दो स्टील फैक्ट्री में ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कंप मचा है. बुधवार अहले सुबह ही बिहटा स्थित दो स्टील फैक्ट्री में छापेमारी की गयी. संपत्ति छिपाने और सरकारी राजस्व की चोरी के आरोप में ये कार्रवाई की गयी है. इस दौरान कंपनियों के सभी दफ्तरों को सील कर दिये जाने की जानकारी सामने आयी है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)