मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली पहुंचे जहां उन्होंने कहा की वो देश के राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार अपने दिल्ली दौड़े के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई अन्य विपक्षी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. दिल्ली रवाना होने से कुछ घंटे पहले नीतीश कुमार ने राबड़ी आवास पर राजद सुप्रीमो लालू यादव से भी मुलाकत की. इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातार जारी है. इस बीच शिक्षक दिवस के दिन अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर से मिलने के लिए सचिवालय पहुंचे. पुलिस के द्वारा शिक्षक अभ्यर्थियों को रोकने की कोशिश की गयी. ऐसे में उनकी पुलिस के साथ फिर से झड़प हो गयी. बताया जा रहा है कि पुलिस खींचकर उन्हें उठाकर ले गई. इसमें कई लोग घायल भी हुए थे. इससे पहले भी दो बार पटना के डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज किया जा चुका है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पटना. एक लंबे अंतराल के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार में पहुंचे. माह के पहले सोमवार को गृह विभाग से संबंधित फरियाद सुनी जाती है. ऐसे में गृहमंत्री होने के नाते विभाग से संबंधित शिकायतों को नीतीश कुमार काफी ध्यान से सुनते हैं. विभाग से संबंधित शिकायतों को सुन कर नीतीश कुमार आज बार-बार गुस्से में दिख रहे थे. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Bihar News: मुंगेर में एक ऐसी घटना घटी जिसने एक नहीं बल्कि तीन घरों के लोगों को परेशानी में डाल दिया. तीन घरों की बच्चियां अचानक स्कूल जाने के बाद गायब हो गयीं. काफी मशक्कत के बाद तीनों लड़कियां अलग-अलग जिलों से बरामद हुईं तो घर वालों ने चैन की सांस ली. अभिभावकों ने किसी भी तरह का लिखित आवेदन थाने को नहीं दिया इसलिए लड़कियों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पटना. राजधानी पटना के पटना के कदमकुआं थाना इलाके में एक पति अपनी दूसरी पत्नी के हाथों शराब पीकर पहली पत्नी की पिटाई करता था. रविवार को पति की पिटाई और शराब की लत से तंग ओकर पहली पत्नी ने पुलिस को शिकायत कर दी. शिकायत मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई की और नशे की हालत में पति को गिरफ्तार लिया. मेडिकल जांच के बाद पति को जेल भेज दिया गया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Bihar Road Accident: अररिया में एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी. घटना रानीगंज थाना क्षेत्र की है. जहां विस्टोरिया व डुमरिया के बीच ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी. घटना का शिकार बने चारों लोग एक बाइक पर सवार थे, पीछे से एक ट्रैक्टर के डाला से बाइक टकरा गया और चारो लोगों की मौत हो गयी. रानीगंज थाना पुलिस ने सभी को सदर अस्पताल लाया. एसपी अशोक कुमार सिंह सदल-बल रात 11:30 बजे सदर अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मोतिहारी. शहर में साधु के वेश में घूम रहे बदमाशों ने झांसा देकर एक महिला से सोने का चेन उड़ा लिया. घटना नगर थाना चौक के समीप की है. महिला पूर्णिमा देवी उत्तराखंड रूड़की की रहने वाली है. उसका मायके चांदमारी चौक पर है. वह बीमार मां से मिलने मायके आयी थी. घटना को ले उसने नगर थाना में आवेदन दिया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पटना. शहर के अशोक राजपथ पर बनाये जा रहे डबल डेकर फ्लाइओवर के कारण वहां से गुजरने वाली मेट्रो के रास्ते में अब बदलाव किया गया है. इसे घनी आबादी वाले अशोक राजपथ से हटाकर संस्थानिक इलाके की ओर स्थानांतरित किया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भागलपुर: सृजन घोटाला मामले में ED (प्रवर्तन निदेशालय) के अधिकारियों ने संपर्क करना शुरू किये हैं, जो जमानत पर जेल से बाहर आये हैं. ED के अधिकारी ने जमानत पर बाहर आये लोगों की संपत्ति की जांच शुरू की है, ताकि यह पता चल सके कि उनकी वास्तविक आमदनी क्या है और खर्च क्या है. इडी यह भी जानना चाह रही है कि इन लोगों ने कितना और कहां-कहां संपत्ति अर्जित की है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पटना. बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. लेकिन फिर भी यहां हर तरफ शराब की बिक्री हो रही है. ऐसा ही एक मामला पटना से सामने आया है. यहां लस्सी की दुकान में विदेशी शराब बेची जा रही थी. पुलिस को शराब बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर छापेमारी की गई तो दुकान से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें