Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 8 नवंबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2022 6:23 PM
an image

सीएम नीतीश कुमार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को दिये जाने वाले आरक्षण से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. सीएम नीतीश कुमार ने इसके साथ ही एक सलाह भी दी है कि आरक्षण के 50 प्रतिशत वाले दायरे को बढ़ा देना चाहिए. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

पटना साहिब दरबार हॉल का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचे. यहां सीएम ने गुरु महाराज तख्त साहिब के सामने झुक कर देश में अमन चैन के लिए प्रार्थना की. नीतीश कुमार आज पटना साहिब गुरुद्वारा में सालस राय जौहरी दीवान हॉल का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान एक महिला ने उन्हें पीएम पद के लिए तैयार रहने के लिए भी कह दिया. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

आरा में मिड-डे-मिल खाने से एक साथ बीमार हुए 50 स्कूली बच्चे

बिहार में मिड-डे-मील योजना की क्या स्थिति है वह किसी से छिपी हुई नहीं है. ताजा मामला आरा का है. यहां मिड डे मिल खाने के फौरन बाद 50 बच्चे एक साथ बीमार हो गए. एक साथ बच्चों की हालत बिगड़ने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. स्कूल के शिक्षकों बिना देर किये सभी बच्चों को आनन-फानन में पीरो रेफरल अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां सभी बच्चों को उपचार जारी है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

शराबबंदी को लेकर CM नीतीश कुमार ने कह दी ये बड़ी बात

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अपना 15वां स्थापना दिवस मंगलवार को अधिवेशन भवन में मनाया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. इस दौरान उन्होंने शराबबंदी को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी का फैसला महिलाओं की डिमांड पर ही लाया गया. वहीं, इस कार्यक्रम में कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

कांग्रेस नेत्री जया मिश्रा का निधन

बिहार कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता और नेत्री जया मिश्रा का मुंबई के अस्पतल में सोमवार को निधन हो गया. जया मिश्रा लंबे वक्त से गंभीर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थी. जुझारू नेत्री जया मिश्रा काफी वक्त से कांग्रेस से जुड़ी हुई थी और पार्टी में उनकी भूमिका भी काफी सक्रिय थी. पार्टी में जया मिश्रा के किए कार्यों की वजह से ही पार्टी ने उन्हें प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया था. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

निगरानी की टीम ने घूसखोर सर्किल इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार

बिहार के शेखपुरा में निगरानी विभाग की टीम ने एक सर्किल इंस्पेक्टर पदाधिकारी को रंगे हाथों घूस लेते गिरफ्तार किया है. निगरानी विभाग को मिली एक शिकायत के बाद विभाग के अधिकारियों ने पंचायत भवन में छापेमारी कर बरबीघा के सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार और सोनी अमीन को 70000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा. गिरफ्तार दोनों लोगों को टीम अपने साथ लेकर पटना के लिए निकल गई है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

पटना में थानाध्यक्ष और सिपाही की बाइक ले उड़े चोर

राजधानी पटना में चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि पुलिसकर्मी की गाड़ी ही चोरी हो रही है. खासबात यह है कि पुलिस कर्मी जिस इलाके में तैनात रहते हैं, उसी इलाके से उनकी बाइक चोरी हो जाती है. आलमगंज थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार की अपाचे और सिपाही नागेंद्र पासवान की पल्सर बाइक को चोरों ने कंटाही घाट से चुरा लिया. थानाध्यक्ष की अपाचे बाइक को गश्ती के लिए निवास कुमार पंडित ले गये थे. यह घटना 31 अक्तूबर की सुबह की है. लेकिन, मामले में प्राथमिकी अब जाकर सिपाही नागेंद्र पासवान के बयान पर दर्ज की गयी. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

सासाराम में बाबा रामदेव ने ‘गजवा-ए-हिंद’ को लेकर दिया बयान

बिहार के सासाराम में योग गुरु बाबा रामदेव ने गजवा-ए-हिंद को लेकर बड़ा बयान दिया है. बाबा रामदेव ने कहा कि भारत में गजवा-ए-हिंद नहीं चलेगा. ऐसे लोगों को ठीक करने के लिए मोदी और अमित शाह ही काफी हैं. उन्होंने कहा कि विश्व में अब सिर्फ योग का जादू चलेगा. बाबा रोहतास महायोगी पायलट बाबा धाम स्थित सोमनाथ मंदिर में स्थापित स्फटिक शिवलिंग की 111 फीट ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन करने पहुंचे थे. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

बिहार में जल्द ठंड बढ़ने के आसार

बिहार में वर्तमान सप्ताह की तुलना में नवंबर मध्य में से ठंड बढ़ने लगेगी. इस दौरान प्रदेश में न्यूनतम तापमान तीन से पांच डिग्री तक नीचे आने की संभावना है. विशेषकर रात में कड़ाके की ठंड पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से बिहार के तापमान में कमी आने की मौसमी दशा बन रही है. हालांकि उच्चतम तापमान में ज्यादा कमी नहीं आयेगी. आइएमडी पटना के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने बताया कि 13 नवंबर से पारा अचानक नीचे आयेगा. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

पटना के डीजल व पेट्रोल के डिपो में लगी आग

बेऊर थाने के विशुनपुर पकड़ी 70 फुट के पास 35 फुट रोड में नेहा कॉम्पलेक्स अपार्टमेंट के पीछे डीजल व पेट्रोल के डिपो में सोमवार की रात आग लग गयी. आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गयी. रह-रह कर हो रहे विस्फोट के कारण अपार्टमेंट के लोगों में दहशत फैल गयी. अपार्टमेंट की खिड़कियां जल गयी. लोग डर से अपने फ्लैट को छोड़ कर बाहर निकल गये. करीब सवा दो घंटे तक की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Exit mobile version