13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 9 नवंबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.

BJP नेता रामप्रवेश राय को गोपालगंज कोर्ट ने सुनाई सजा

बिहार के गोपालगंज व्यवहार न्यायालय ने बरौली से भाजपा के विधायक एवं पूर्व मंत्री राम प्रवेश राय को आदर्श आचार संहिता मामले में दोषी माना है. कोर्ट ने विधायक को दोषी मानते हुए एक हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है. इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा है कि अगर भाजपा विधायक की तरफ से आर्थिक दंड नहीं दिया जाता है तो उन्हें 6 महीने की सजा हो सकती है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

कुढ़नी उपचुनाव में BJP के पक्ष में चिराग करेंगे प्रचार

कुढ़नी उपचुनाव में चिराग पासवान पूरे दम के साथ BJP के समर्थन में प्रचार करेंगे. उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी लोजपा (रामविलास) कुढ़नी उपचुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. बल्कि एनडीए प्रत्याशी का समर्थन करेगी. मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव से ठीक पहले चिराग ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने दोनों सीटों पर बीजेपी के समर्थन में प्रचार किया था. समझा जा रहा है कि इसका असर बीजेपी के कुल वोट पर्सेंट पर पड़ा. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

नवादा में ताबड़तोड़ गोलीबारी के बाद इलाके में दहशत

नवादा जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यहां लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. वहीं, जिले से अभी एक बड़ी खबर आ रही है. कोचिंग क्लास में विवाद को लेकर ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना हुई है. इसमें एक युवक घायल हो गया है. वहीं, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

बांका में वारंटी को पकड़ने गयी पुलिस की पिटाई

बांका में एक वारंटी को पकड़ने गयी पुलिस पर अपराधी के परिजनों ने हमला बोल दिया. अमरपुर थाना क्षेत्र के मौलानाचक गांव में एक वारंटी लालमोहन गोस्वामी को गिरफ्तार करने पुलिस गयी थी. पुलिसकर्मियों पर ग्रामीण व अपराधी के परिजनों ने हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस का पिस्टल छीन लेने का भी मामला सामने आया है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

महिला टीचर को अपनी ही स्टूडेंट से हुआ प्यार

महिला फिजिकल टीचर को अपनी ही स्टूडेंट से प्यार हो गया. इन दोनों की मुलाकात स्कूल में हुई थी. मुलाकात के बाद इन दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई.अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए जो कुछ महिला फिजिकल टीचर मीरा ने किया उसकी चर्चा इन दिनों हर ओर हो रही है. दरअसल, यह प्रेम कहानी राजस्थान के भरतपुर जिले की है. मीरा कुंतल भरतपुर जिले के डीग के राजकीय माध्यमिक विद्यालय नगला मोती में शारीरिक शिक्षक के पद पर तैनात है. मीरा को जब अपने ही स्कूल की छात्रा कल्पना से प्यार हो गया. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

तेजस्वी यादव का आज 33वां जन्मदिन

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज सबके चहते हैं. ये देश में सबसे प्रभावी युवा नेता में से एक हैं. इनका आज 33वां जन्मदिन है. तेजस्वी यादव ने अपना जन्मदिन अपने परिवार वालों के साथ केक काटकर मनाया. तस्वीरों में मां राबड़ी देवी और भाई तेज प्रताप यादव दिख रहे हैं. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

बिहार के पहले एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू

देश में सड़क निर्माण का कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है. देश के अधिकांश राज्यों में कई एक्सप्रेस वे का निर्माण हो चुका है या निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन बिहार को समर्पित अब तक एक भी एक्स्प्रेस वे नहीं है. लेकिन बिहार को समर्पित पहला एक्स्प्रेस वे जल्द ही लोगों के लिए हकीकत बनने वाला है. यहां जल्द ही 189 किलोमीटर लंबे आमस (औरंगाबाद) -दरभंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण शुरू होने जा रहा है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

अररिया में महिला दारोगा का घूस लेते वीडियो वायरल

अररिया महिला थाना की एक पुलिस अधिकारी का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने दो पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की है. एसपी अशोक कुमार सिंह ने महिला पुलिस अधिकारी सबिता गुप्ता को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया, वहीं दूसरी महिला पुलिस पदाधिकारी अनिमा कुमारी का स्थानांतरण कर दिया है. उधर, महिला थाना अध्यक्ष ने सुरक्षा के मद्देनजर अब महिला थाना में मोबाइल लाने पर रोक लगा दी है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

दिसंबर तक सभी लाभार्थी को मिल सकता पीएम आवास

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विभागीय योजनाओं में पारदर्शिता और काम में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. इंदिरा आवास योजना में वित्तीय वर्ष 2012-13 से 2015-16 तक के लंबित दो लाख 62 हजार 787 आवासों को पूरा कराने के लिये ग्रामीण विकास विभाग योग्य लाभार्थियों को अपने खजाने से 50 – 50 हजार रुपये रुपये देगा. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

आधी रात को बिहार में महसूस हुए भूकंप के झटके

देश के कई हिस्सों के साथ साथ बिहार में भी आधी रात को भूकंप के झटके महसूस किये गये. बिहार में रात को 1:57 बजे आया करीब 10 सेकेंड लंबा था. बिहार में कम तीव्रता और अधिकतर लोगों के सोये होने के कारण भूकंप की सूचना लोगों को सुबह में मिली. बिहार में मुख्य रूप से पटना, मुज़फरपुर, मोतिहारी, गोपालगंज, भागलपुर, पूर्णिया जैसे जिलों में लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. यहां कई लोगों का दावा है कि उन्होंने अपना बेड हिलता हुआ महसूस किया है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें