1. कुढ़नी से मनोज कुशवाहा होंगे JDU के उम्मीदवार
बिहार विधानसभा की कुढ़नी सीट पर होने वाले उपचुनाव में जदयू के मनोज कुशवाहा महागठबंधन के संभावित प्रत्याशी हो सकते हैं.
2. कांग्रेस ने की शराबबंदी हटाने की मांग
कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने बिहार में शराबबंदी को विफल बताते हुए इसे हटाने की मांग की है.
3. लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हम पार्टी
जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसी को लेकर पार्टी 16 नवम्बर को जंबों कमिटी की बैठक करने जा रही है.
4. लालू की बेटी ने किया भावुक ट्वीट
रोहिणी आचार्या ने कहा कि मेरा तो मानना है कि ये (किडनी ) तो बस एक छोटा-सा मांस का टुकड़ा है, जो मैं अपने पापा के लिए देना चाहती हूं. पापा के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं.
5. पटना यूनिवर्सिटी के छात्र नेता बांट रहे बिरयानी
छात्र जदयू से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आनंद मोहन की ओर से बिरयानी बांटी जा रही है. कॉलेज के पास दो दिनों से आइसक्रीम और गोलगप्पे फ्री में खिलाये जा रहे हैं.
6. दरभंगा के जेल उपाधीक्षक निलंबित
मंडल कारा दरभंगा के उपाधीक्षक शिवमंगल प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है. जेल के अंदर बंदियों का शोषण करने और अवैध वूसली करने के आरोप में यह कार्रवाई की गयी
7. बीपीएससी ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर
बीपीएससी ने सत्र 2022-23 में आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं का संभावित एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. कैलेंडर के अनुसार 67वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट 14 नवंबर को आयेगा.
8. मुंगेर में ताबड़तोड़ छापेमारी
मुंगेर में हथियार तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी. इस दौरान कई घरों से अवैध हथियार व एक स्कार्पियो से करीब दर्जन भर अर्ध निर्मित पिस्तौल बरामद किया गया
9. पटना में 2 दिसंबर से लगेगा पुस्तक मेला
पटना के गांधी मैदान में लगभग दो साल बाद आगामी 2 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा.
10. पटना में मिले डेंगू के 105 नये मरीज
पटना में डेंगू का प्रकोप कम नहीं हो रहा है. 24 घंटे में जिले में डेंगू के 105 नये मरीज मिले हैं.