1. नीतीश कुमार बाढ़ और सूखे को लेकर की बैठक
पटना के अणे मार्ग स्थित संकल्प में सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में सूखे और बाढ़ को लेकर बैठक की. किसानों को मदद उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
2. बीच पर घूमते दिखें लालू यादव
लालू यादव अपने किडनी का इलाज कराने सिंगापुर गए हुए हैं. यहां वो अपनी बेटी रोहिणी आचार्य और मीसा भारती के साथे बीच पर घूमते दिखें
3. हम जंगल के राजा हैं- तेजप्रताप
बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने जहानाबाद में कहा कि अब हम जंगल के राजा हैं. हमें पर्यावरण विभाग मिला है
4. जगदानंद सिंह नहीं बनना चाहते राजद प्रदेश अध्यक्ष
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह अब पार्टी में पद संभालने को तैयार नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने लालू यादव को अपनी इच्छाओं से अवगत करा दिया है.
5. बिहार सरकार बुनकरों की पूंजी दिलाएगी वापस
उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि बुनकर की फंसी हुई पूंजी को बाहर निकालने के लिए विभाग जल्द ही उचित कदम उठाएगा
6. भागलपुर के पूर्व DM की बड़ी मुश्किल
भागलपुर के सृजन घोटाला में उलझे पूर्व डीएम वीरेंद्र प्रसाद यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी हो रही है आरोपित आइएएस अधिकारी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी
7. बेतिया में ताबड़तोड़ फायरिंग.
बेतिया में एक बदमाश ने अचानक वार्ड सदस्य के घर पर फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में राह चलते लोग भी गोलियों के शिकार बनें.
8. दरभंगा एयरपोर्ट पर धुंध से डिस्टर्ब रही उड़ान.
दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान सेवा एक बार फिर से प्रभावित हुई. धुंध के कारण कम विजिबिलिटी से अधिकांश विमान कैंसिल कर दी गई
9. बिहार में फिर से बाढ़ का खतरा
जलसंसाधन विभाग के अनुसार घाघरा नदी सिवान के सिसवन में खतरे के निशान से 27 सेंटीमीटर उपर बह रही है
10. बिहार में डेंगू का अलर्ट
बिहार में डेंगू से करीब आधा दर्जन मौतें हो चुकी है. ऐसे में डेंगू के रोकथाम के लिए जिला प्रसाशन ने सतर्क रहने का निर्देश जारी किया है