11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Bulletin Today : फटाफट देखें बिहार की बड़ी खबरें, जानें अपने प्रदेश और शहर का हाल

बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं को यहां देखें. साथ ही देश दुनिया की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए भी prabhatkhabar.com पर बने रहें.

1. हाईकोर्ट में निकाय चुनाव पर फंसा पेंच

हाई कोर्ट ने निकाय चुनाव में आरक्षण मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए पूरे मामले को ईबीसी आयोग के समक्ष भेजने के लिए कहा

2. तेजस्वी यादव का भाजपा पर हमला

बिहार निकाय चुनाव में आरक्षण के मुद्दे पर तेजस्वी यादव भाजपा पर हमलावर होते दिखें. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता लोगों कोभरमित करने में लगे हुए हैं

3. Nitish Kumar ने बुलाई लॉ-एंड-ऑडर की बैठक

Nitish Kumar ने बिहार में बढ़ते अपराध के बीच बुधवार को लॉ-एंड-ऑडर की बैठक बुलाई. इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के साथ DGP भी शामिल हुए हैं.

4.बिहार में महसूस किए गए भूकंप के झटके

बिहार के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल में काठमांडू के 66 किमी पूर्व में था.

5. पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए 19 नवंबर को मतदान होगा. इसके लिए नॉमिनेशन फॉर्म 3 नवंबर से मिलेगा

6. Bihar में बड़ी प्रशासनिक उलटफेर

Bihar सरकार ने मंगलवार की रात को 18 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इनमें 13 अधिकारी भारतीय पुलिस सेवा के और पांच बिहार पुलिस सेवा के अधिकारी शामिल है.

7. Bihar के दो IPS अधिकारी सस्पेंड

बिहार के दो आईपीएस अधिकारियों के गृह विभाग के द्वारा संस्पेंड कर दिया गया है. एसएसपी रह चुके आदित्य कुमार और एसपी दयाशंकर को किया गया है सस्पेंड

8. दिवाली पर बिहार सरकार के कर्मचारियों को मिलेगी खुशी

बिहार में सरकारी कर्मचारी को दिवाली पर दोगुनी खुशी मिलेगी. बिहार सरकार ने इस महीने का वेतन 20 अक्टूबर से देने का निर्णय लिया है

9. बिहार उपचुनाव में एप से होगी सभा स्थल की बुकिंग

बिहार विधानसभा उपचुनाव में चुनावी सभा के लिए विशेष गाइडलाइन जारी किया गया है. ऐप के जरिये सभा स्थल की बुकिंग होगी.

10. मुजफ्फरपुर में कपड़ा और लेदर फैक्ट्री के लिए शेड तैयार

उद्योग विभाग ने मुजफ्फरपुर बियाडा क्षेत्र में प्लग एंड प्ले मॉडल पर इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार कर दिया गया है. इसकी जानकारी उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें