Loading election data...

Bihar Bulletin Today : फटाफट देखें बिहार की बड़ी खबरें, जानें अपने प्रदेश और शहर का हाल

बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं को यहां देखें. साथ ही देश दुनिया की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए भी prabhatkhabar.com पर बने रहें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2022 7:46 PM

Today NEWS Bulletin 22-10-2022 :आज की ताजा खबरें हिंदी में, Top Bihar News in Hindi | Prabhat Khabar

1. प्रशांत किशोर के निशाने पर नरेंद्र मोदी

प्रशांत किशोर ने कहा है कि गुजरात से नरेंद्र मोदी जी के 26 एमपी जीते और वो फैक्ट्री के मालिक बन गए वहीं संसद में बिहार के 39 एमपी हैं तो हमारे राज्य के युवा फैक्ट्री में मजदूर बन गए

2. PK को लेकर शिवानंद तिवारी ने किया खुलासा

राजद नेता शिवानंद तिवारी ने प्रशांत किशोर को लेकर कहा कि वो कभी नीतीश कुमार को PM फार्मूला बता रहे थे. अभी नीतीश कुमार के विरोध में पदयात्रा कर रहे हैं.

3. ललन सिंह ने कहा, जदयू-राजद का गठबंधन आजीवन

ललन सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि जदयू और राजद का गठबंधन आजीवन जारी रहेगा. इसको लेकर लोगों में जो भ्रम फैलाया जा रहा है, उससे संगठन कमजोर होने वाली नहीं है.

4. जीतन राम मांझी ने समझाया सियासी गणित

जीतन राम मांझी ने कहा कि ‘राजनीति में कुछ भी संभव है. बिहार के हित में मुख्यमंत्री बीजेपी में दोबारा शामिल होते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे

5. जीतन राम मांझी पर RJD ने किया पलटवार

राजद नेता शक्ति यादव ने कहा कि जीतन राम मांझी क्या कुछ बयान देते हैं. इससे हमलोगों को मतलब नहीं. वो बुजुर्ग नेता हैं उन पर उम्र हावी हो गया है.

6. अनंत सिंह कोर्ट परिसर में लोगों से कर रहे मुलाकात- बीजेपी

मोकामा उपचुनाव के घमासान के बीच भाजपा ने अनंत सिंह की एक तस्वीर जारी की है. जिसमें अनंत सिंह कोर्ट परिसर में कई लोगों से मिल रहे हैं और बातचीत कर रहे हैं.

7. पटना में 24 घंटे में डेंगू के 502 नए मरीज

पटना जिले में पिछले एक सप्ताह से हर दिन औसतन 400 से अधिक नए मरीज मिल रहे हैं. शुक्रवार के जिले में डेंगू के 502 नए मरीज मिलें

8. पुलिस के लिए सिर दर्द बना देशभक्त शराबी

नालंदा पुलिस द्वारा पकड़े गए शराबी ने थाने में जमकर उत्पात बनाया. वो पुलिस के सामाने ही दोनों हाथ को उठाकर वंदे मातरम की नारेबाजी करने लगा.

9. दीवाली से पहले खराब हुई पटना की हवा

दीवाली से पहले ही इस बार पटना की हवा खराब होने लगी है. बीते तीन दिनों में शहर के एयर क्वालिटी इंडेक्स 165 से बढ़कर 252 हो गया है.

10 . पटना के बाजारों में धनतेरस को लेकर बढ़ी भीड़

आज धनतेरस को लेकर पटना के बाजारों में लोगों की भाड़ी भीड़ दिख रही है. इस बार बिहार में धनतेरस के मौके पर 4000 हजार करोड़ का बिजनेस होने की संभावना है

Exit mobile version