1. शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे पहुंचे बिहार
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने पटना में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इस दौरान दोनों युवा नेता के बीच विपक्षी एकता पर बात हुई
2. सुशांत सिंह राजपूत के मुद्दे पर BJP हमलावर
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के बिहार आगमन पर भाजपा की ओर से याद दिलाया गया कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के समय आदित्य ठाकरे व उनकी पार्टी के नेताओं का कैसा बर्ताव रहा.
3. आदित्य ठाकरे के दौरे पर भाजपा का तंज
भाजपा नेता जीवेश मिश्रा ने ठाकरे और तेजस्वी की मुलाक़ात पर तंज कसते हुए कहा कि आदित्य ठाकरे तेजस्वी यादव से मिलकर भ्रष्टाचार का गुर सीखना चाहते हैं
4. नियुक्ति पत्र विवाद पर RJD का BJP पर हमला
नियुक्ति पत्र वितरण मामले को ले कर राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि साहस है तो भाजपा बताए जिनको नियुक्ति पत्र बांटा उनकी विज्ञप्ति कब हुई
5. मुकेश सहनी ने किया रोड शो
कुढ़नी उपचुनाव को लेकर VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव में यहां का सर्वण समाज वीआईपी के साथ है.
6. फिल्मों की शूटिंग लायक है वाल्मीकिनगर – तेजस्वी यादव
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चंपारण जिले की यात्रा के उपरांत प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि चंपारण खूबसूरत जगह है. यहां के जंगल, नदी, पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही मनोरम है.
7. वैशाली में पेट्रोल टैंकर में भीषण विस्फोट
वैशाली में पेट्रोल टैंकर फटने से 3 लोगों की मौत हो गई. यह घटना हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर घटी
8. जनकपुरधाम में विवाह पंचमी महोत्सव आज से शुरू
नेपाल के जनकपुर धाम में सात दिवसीय विवाह पंचमी महोत्सव 23 नवंबर दिन बुधवार से भगवान श्रीराम का नगर भ्रमण कार्यक्रम के साथ ही शुरू हो गया.
9. पटना में अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट ने दिया निर्देश
पटना हाई कोर्ट ने अतिक्रमण को लेकर दायर एक लोकहित याचिका पर सुनवाई करते हुए मौखिक रूप से कहा कि हर हाल में सरकारी जमीन पर किये गए अतिक्रमण को हटाना होगा.
10.पछुआ हवा से बढ़ी ठिठुरन
बिहार में पछुआ हवा के बहने से रात का तापमान लुढ़कता जा रहा है. 9 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा की वजह से ठिठुरन बढ़ने लगी है.