1. छठ से पहले भारत लौट आयेंगे लालू यादव
लालू प्रसाद यादव 25 अक्टूबर तक सिंगापुर से भारत वापस आ जाएंगे. छठ से पहले लालू प्रसाद के भारत लौटने के बावजूद राबड़ी आवास पर छठ पूजा होने की संभावना नहीं है
2. बिहार सरकार का किसानों को तोहफा
बिहार सरकार ने सूखा ग्रस्त किसानों को बड़ा तोहफा दिया. सूखा पीड़ित किसानों को प्रति परिवार 3500 रुपये की राशि दी जाएगी
3. सुशील मोदी को धमकी देने वाला निकला वकील
सुशील मोदी को धमकी देने वाले वकील को पटना पुलिस ने पश्चिम बंगाल के बर्धमान से गिरफ्तार किया है.
4. मैथिली फिल्म लोटस ब्लूम्स को मिली IFFI में इंट्री
मैथिली फिल्म लोटस ब्लूम्स को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए इसे आधिकारिक प्रवेश मिल गया है.
5. पटना में मिले डेंगू के 343 नए मरीज
पटना में रोज 300 से अधिक डेंगू के नए मरीज मिल रहे हैं. शनिवार को जिले में 343 नए मरीज मिले
6. पटना के दीघा घाट के पास पलटी नाव
पटना के दीघा घाट के पास जेपी सेतु से नाव टकरा गई. इससे नाव डूब गई. इसमें 20 लोग सवार थे, जबकि अब भी इसमें 11 लापता हैं.
7. औरंगाबाद के पुनपुन नदी में डूबे पांच लोग
औरंगाबाद के कुसुमरा घाट के समीप पुनपुन नदी में स्नान करने के दौरान चार किशोरियों सहित 5 लोगों की डूबने से मौत हो गयी. एक शव को बरामद कर लिया गया है
8. पटना सिटी में प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग
पटना सिटी में प्लाईवुड फैक्ट्री में देर रात करीब 3 बजे आग लग गयी. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की दस गाड़ियों को बुलाना पड़ा था
9. धनतेरस पर हुई धनवर्षा.
धनतेरस पर पटना में जाम कर खरीदारी की गई. पटना में सिर्फ 390 करोड़ का सोना और गहना बिका
10. दिवाली के दिन बिहार में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार दिवाली और कालीपूजा के दिन बिहार के कई इलाका में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है