1. बिहार में हर महीने तीन एडीएम हर महीने होंगे सम्मानित
राजस्व भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि हर महीने तीन बेहतर काम करने वाले एडीएम को सम्मानित किया जाएगा
2. RJD सुप्रीमो लालू यादव कल जाएंगे सिंगापुर
RJD सुप्रीमो लालू यादव कल सिंगापुर जाएंगे जहां उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की जाएगी. लालू यादव के साथे राबड़ी देवी और मीसा भारती भी जाएंगी
3. राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कुछ ही नए लोगों की एंट्री
राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी दल की गठन हो गई है. बुधवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची भारत निर्वाचन आयोग को भेज दी गई
4. मोहन भागवत 28 को आएंगे दरभंगा
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 28 नवंबर को मिथिला प्रवास पर रहेंगे. वो दरभंगा और मधुबनी में संघ से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे
5. 27 को चुने जाएंगे जदयू के नए प्रदेश अध्यक्ष
जदयू के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए 27 नवंबर को चयन होगा
6. पटना में दो किलो सोने की लूट
पटना में बाइक सवार अपराधी ने गुरुवार की सुबह एक दुकान से दो किलो सोना और ढाई लाख नकदी लूट ली. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए
7. दिल्ली-हावड़ा रूट पर जल्द चलेगी बुलेट ट्रेन
दिल्ली-हावड़ा रूट पर बुलेट ट्रेन जल्द शुरू होगी. इसके लिए विभाग जमीन चिन्हित करने की तैयारी में है
8. सृजन घोटाले की मुख्य अभियुक्त रजनी प्रिया 5 साल से फरार.
सृजन घोटाले मामला में फरार अभियुक्त रजनी प्रिया की तलाश में सीबीआइ टीम ने भागलपुर में आधा दर्जन सार्वजनिक जगह पर पब्लिक नोटिस चिपकाया
9. बिहार में नए दारोगा को 30 नवंबर तक देना होगा योगदान.
बिहार में नवनियुक्त दारोगा को 30 नवंबर तक किसी हाल में योगदान देना होगा. 30 नवंबर तक योगदान नहीं देने वाले नवनियुक्त दारोगा की नियुक्ति रद्द मानी जाएगी
10. पटना की हवा हुई खतरनाक
पटना में धूलकण पर्यावरण के लिए एक बड़ी समस्या बन कर उभरी है. यहां पीएम-2.5 और पीएम-10 की मात्रा क्रमश: 420 और 500 के खतरनाक स्तर तक पहुंच गई है