Bihar Bulletin Today : फटाफट देखें बिहार की बड़ी खबरें, जानें अपने प्रदेश और शहर का हाल
बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं को यहां देखें. साथ ही देश दुनिया की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए भी prabhatkhabar.com पर बने रहें.
1.JDU के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर स्थिति साफ
जदयू प्रदेश अध्यक्ष के लिए एकमात्र उमेश कुशवाहा ने ही नामांकन किया है. ऐसे में उनका निर्विरोध चुना जाना तय है.
2.तेजस्वी यादव बने बिहार राजद संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष
राजद प्रमुख लालू यादव ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बिहार प्रदेश राजद संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया है.
3.गंगाजल आपूर्ति योजना का सीएम करेंगे उद्घाटन
‘गंगाजल आपूर्ति योजना’ के पहले फेज का 27 नवंबर को सीएम नीतीश कुमार राजगीर में शुभारंभ करेंगे. जबकि 28 नवंबर को गया और बोधगया में इसी योजना का उद्घाटन करेंगे.
4.विजय चौधरी ने की विशेष पैकेज देने की मांग
बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ दिल्ली में प्री बजट बैठक की. इस दौरान विजय चौधरी ने बिहार को विशेष पैकेज देने की मांग की और कई अन्य सुझाव दिये.
5.मोहन भागवत कल जाएंगे सारण
मोहन भागवत रविवार को मलखाचक गांव पहुंचकर प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी रहे श्रीनारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे
6.बक्सर के कृषि पदाधिकारी पर निगरानी का छापा
बक्सर के कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के अलग अलग ठिकानों पर निगरानी विभाग द्वारा सुबह से छापेमारी की जा रही है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है.
7.दिसंबर में हो सकता है नगर निकाय चुनाव
बिहार में स्थगित नगर निकाय चुनाव की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. यह संभावना है कि दिसंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह में दो चरणों में चुनाव करा लिया जायेगा
8.रोहतास के पांच एसआई निलंबित
रोहतास के पांच एसआई को निलंबित कर दिया गया है. वहीं हाईकोर्ट ने भोजपुर के 14 सीओ को एक दिसंबर को कोर्ट में हाजिर होकर अब तक की गयी कार्रवाईयों से अवगत कराने का आदेश दिया.
9.कवियों ने किया सोनपुर मेला सम्मेलन का बहिष्कार
सोनपुर मेले में अनामिका जैन को काव्यपाठ करने से रोकने के बाद अन्य कवियों ने इसे अपना अपमान बता कर कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया.
10.पीयू स्नातक वेकेशनल की परीक्षा 30 से
पटना विश्वविद्यालय में 30 नवंबर से स्नातन वोकेशनल कोर्स सेमेस्टर-6 और सेमेस्टर-2 की परीक्षा होनी है. लेकिन वेबसाइट में आ रही तकनीकी परेशानी के कारण कई छात्रों का फॉर्म नहीं भरा पाया है.