1. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का 33वां जन्मदिन आज
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का आज 33वां जन्मदिन है. इस मौके पर उन्होंने मां राबड़ी देवी और भाई तेजप्रताप के साथ काटा केक
2. तेजस्वी यादव ने भाजपा से मांगा जन्मदिन का तोहफा
पटना के ज्ञान भवन में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के लोग अगर गिफ्ट देना चाह रहें तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे दें
3. बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की हुई घोषणा
बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 13-19 दिसंबर तक चलेगा. सीएम के कैबिनेट बैठक में इस बात पर सहमती बनी.
4. जीतन राम मांझी ने शराबबंदी पर दिया बयान
शराबबंदी को लेकर ‘हम’ प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि ढाई सौ ग्राम पीने वाले को नहीं रोकना चाहिए
5. कुढ़नी उपचुनाव में BJP के पक्ष में चिराग करेंगे प्रचार
कुढ़नी उपचुनाव में चिराग पासवान पूरे दम के साथ BJP के समर्थन में प्रचार करेंगे. उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी कुढ़नी उपचुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी.
6. BJP विधायक को कोर्ट ने सुनाई सजा
भाजपा विधायक राम प्रवेश राय को आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट ने 1000 रुपये का अर्थदंड लगाया है. जुर्माना नहीं भरने पर उन्हें 6 महीने की सजा होगी
7. आधी रात को बिहार में भूकंप के झटके
देश के कई हिस्सा के साथ बिहार में भी आधी रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. बिहार में रात 1:57 मिनट पर10 सेकंड तक झटके महसूस किए गए
8. आरा-बक्सर फोरलेन पर 14 नवंबर से दौड़ेंगी गाड़ियां
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 14 नवंबर को आरा-बक्सर फोरलेन सड़क का उद्घाटन करेंगे.
9. दिसंबर तक लाभार्थियों को मिल सकता है पीएम आवास
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने राज्य में चल रही योजनाओं पर बैठक की. उन्होंने दिसंबर तक सभी लाभार्थियों को पीएम आवास देने का टास्क दिया.
10. बांका में वारंटी को पकड़ने गई पुलिस की पिटाई
बांका में फरार वारंटी को पकड़ने गई पुलिस को ग्रामीणों एवं अपराधी के परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी.