पटना में घर के कमरे से मिला छात्र का जला हुआ शव, BPSC परीक्षा की कर रहा था तैयारी

Bihar News: राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में एक घर के कमरे से छात्र का जला हुआ शव मिला है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई है. पुलिस इस संदेहास्पद मौत को हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है.

By Abhinandan Pandey | October 14, 2024 2:58 PM
an image

Bihar News: राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में एक घर के कमरे से छात्र का जला हुआ शव मिला है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई है. जांच के लिए FSL टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस इस संदेहास्पद मौत को हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है.

मृतक की पहचान मयंक कुमार उर्फ रौनक के रूप में की गई है. मां के साथ ज्वॉइंट फैमिली में रहता था. बीपीएसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. यह घटना बाकरगंज इलेक्ट्रॉनिक गली की बताई जा रही है.

कमरे से निकल रहा था धुआं

मृतक के परिजनों ने बताया कि सुबह 8 बजे के करीब पास के एक लड़के ने बताया कि आपके घर से धुआं निकल रहा है. उसके बाद परिजन कमरे में गए जिसमें रौनक रहता था. गेट अंदर से बंद था. दरवाजे के दरार से हल्की धुआं बाहर निकल रही थी. उसके बाद लोगों ने गेट तोड़ा. अंदर का नजारा देखकर पुलिस को सूचना दी गई.

Also Read: पटना में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या, आक्रोशितों ने कई गाड़ियों को तोड़ा, इलाके में तनाव

पुलिस ने क्या कहा?

वहीं, पीरबहोर थाना की पुलिस ने बताया कि सुबह 9 बजे के करीब सूचना मिली कि एक छात्र ने खुद को कमरे में बंदकर आग लिया है. पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. कमरे में अधजला शव पड़ा हुआ था. सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.

ये वीडियो भी देखें

Exit mobile version