Bihar News: शाम को होगी कैबिनेट की बैठक, महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी समेत मिल सकती है कई सौगात

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम कैबिनट की अहम बैठक होगी. दिवाली और छठ से पहले सरकारी कर्मचारियों को सरकार तोहफा दे सकती है. बता दें कि, सरकारी कर्मियों और पेंशनरों के डीए (महंगाई भत्ता) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है.

By Abhinandan Pandey | October 22, 2024 8:55 AM
an image

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम कैबिनट की अहम बैठक होगी. दिवाली और छठ से पहले सरकारी कर्मचारियों को सरकार तोहफा दे सकती है. बता दें कि, सरकारी कर्मियों और पेंशनरों के डीए (महंगाई भत्ता) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. इजाफे के बाद टोटल डीए 53 फीसदी हो जाएगा. फिलहाल 49 फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ सरकारी कर्मियों को दिया जा रहा है.

सातवें वेतनमान वाले कर्मियों को मिलेगा लाभ

मिली जानकारी के अनुसार, 3 फीसदी डीए का लाभ सातवें वेतनमान के कर्मियों को मिलेगा. बिहार में सातवें वेतनमान में लगभग 5 लाख कर्मचारी हैं. सरकारी स्कूलों में भी शिक्षकों की संख्या करीब 5 लाख है. जबकि पेंशनधारियों की संख्या चार लाख के करीब है.

Also Read: बिहार पुलिस बहाली पर सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

1 जुलाई 2024 से मिलेगा लाभ

अगर सरकारी कर्मियों और पेंशनधारियों के DA में बढ़ोतरी होती है तो इसका लाभ 1 जुलाई 2024 से मिलेगा. कर्मियों को 3 महीने का एरियर भी मिलेगा. बता दें कि सरकार एक साल में 2 बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है. ये 1 जनवरी और 1 जुलाई से प्रभाव में आता है.

16 अक्टूबर को केंद्र ने लगाया था मुहर

केंद्र की मोदी सरकार ने 16 अक्टूबर को डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया था. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगाई गई थी.

ये वीडियो भी देखें

Exit mobile version