पटना निगम क्षेत्र में व्यवसाय करनेवाले को ट्रेड लाइसेंस लेने में सुविधा के लिए निगम अंचलों में अगले माह के पहले सप्ताह में कैंप लगाये जाने की संभावना है. इसमें व्यवसाय करनेवाले ट्रेड लाइसेंस लेने के लिए आवेदन पत्र लेकर निर्धारित राशि जमा कर सकेंगे. निगम की ओर से इसके लिए वार्डों में इ-रिक्शा से व्यापक प्रचार-प्रसार होगा.
ट्रेड लाइसेंस के लिए निगम में कार्यरत स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि कारोबारियों को इसे लेकर जागरूक करेंगे, ताकि अधिक-से-अधिक कारोबारी ट्रेड लाइसेंस ले सकें. पहले निगम के अंचलों में 10 नवंबर के बाद कैंप लगाने की योजना बनी थी. जानकारों के अनुसार नयी सरकार के स्थिर होने के बाद निगम की ओर से इस दिशा में व्यापक कार्य योजना बना कर काम होना है.
निगम के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दो शिफ्टों में काम होगा. सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक वार्ड पार्षद के कार्यालय व दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक मार्केट में टैक्स कलेक्टर काम करेंगे. जिस वार्ड में बड़े-बड़े मार्केट हैं. उन जगहों पर कैंप लगाने की योजना है.
निगम की ओर से मॉल, मार्केट, ऐसे प्रमुख स्थलों को चिह्नित किया जायेगा, जहां कारोबारी पहुंच सकें. कंपनी के टैक्स कलेक्टर भी अपने-अपने इलाके में ट्रेड लाइसेंस लेने को लेकर कारोबारियों को जागरूक करेंगे. इससे निगम की आय बढ़ने के साथ-साथ कारोबारियों को सुविधा मिलेगी.
Posted by: Thakur Shaktilochan