Bihar News: वह दिन दूर नहीं जब छपरा शहर के उत्तर स्थित बिनटोलिया गांव एक विकसित शहरी क्षेत्र के रूप में दिखने लगेगा. जबकि यह जलजमाव वाला और क्राइम एरिया कहा जाता था. बिनटोलिया-खैरा रोड को 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा. इसके साथ ही इस रोड को फोरलेन से लिंक कर दिया जाएगा. जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर इंजीनियरों को निर्माण प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है. ऐसे में अब इस एरिया को विकसित करने के लिए सबसे पहले प्रमंडलीय स्तर का बस स्टैंड की परियोजना यहां लाया गया और उसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी.
10 मीटर की चौड़ी सड़क करने की तैयरी
अब इस गांव के गवही तीन मीटर चौडाई वाले सड़क को 10 मीटर की चौड़ाई करने की तैयारी हो गयी है. जिलाधिकारी ने स्थल पर जाकर दोनों योजनाओं के जमीन का निरीक्षण किया और इंजीनियरों को जल्द से जल्द काम शुरू करने का आदेश दिया. किन्हें होगा इसका फायदाः इस पथ के चौड़ीकरण हो जाने से छपरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी तरफ से छपरा बाईपास होते हुए पटना, सीवान, गोपालगंज, बलिया आदि जगहों पर जाने में सुगम व सुरक्षित यातायात उपलब्ध होगा. इतना ही नहीं छपरा शहर का दायरा भी बढ़ जाएगा और नगर निगम क्षेत्र काफी लंबा चौड़ा हो जाएगा.
क्या होगी सड़क की चौड़ाई
इस पथ की लम्बाई 7.34 किलोमीटर के वर्तमान चौड़ाई 3.75 मीटर से बढ़ाकर सात मीटर से 10 मीटर किया जाना अत्यावश्यक है. पथ के दोनों तरफ बसावट होने के कारण दो किलोमीटर लंबाई में दोनों तरफ आरसीसी नाला निर्माण का प्रावधान किया गया है, चथ के पांचवें किलोमीटर में छपरा बाईपास क्रास करती है, जिससे संपर्कता के लिये पहुंच पथ का प्रावधान किया गया है. कुल पांच ह्युम पाईप कल्वर्ट व दी बॉक्स कल्वर्ट का प्रावधान इस पथ में अवस्थित तालाब के सुरक्षात्मक कार्य के तौर पर बेल्डर पीचिंग के प्रावधान के साथ साथ पथ में क्रास ड्रेन के निमित कुल पांच ह्युम पाईप कल्वर्ट व दो बॉक्स कल्वर्ट का भी प्रावधान किया गया है.
Also Read: Patna Airport: हवा में उड़ते रह गए मोदी कैबिनेट के मंत्री, पटना में उतरने की जगह पहुंच गए दिल्ली
निर्माण कार्य में 40 करोड़ की आयेगी लागत
इस मद में कुल 4053.16 लाख (चालीस करोड तिरप्न लाख सोलह हजार) रुपये के अनुमानित व्यय पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है. यह पथ खैरा स्टेट हाइवे 90 से शुरू होकर छपरा बाइपास को क्रॉस करते हुए छपरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी द्वार होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 19 में जगदम कॉलेज के पास समाप्त होता है.
मुख्यमंत्री ने सड़क योजना के लिए दे दी है राशि
मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के तहत छपरा आए थे तब इसके निर्माण की घोषणा की थी और 48 घंटे के अंदर रुपये भी उपलब्ध करा दिए, रुपये उपलब्ध होते ही पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह के स्तर पर डीएम सारण को पत्र जारी किया गया, डीएम को भेजे गए पत्र में कहा कि आठ को मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के क्रम में पथ प्रमंडल छपरा अंतर्गत 7.34 किलोमीटर खैरा-बिनटोलिया पथ में चौडीकरण कार्य की घोषणा की थी.